Advertisement

लखनऊ में लगे नए पोस्टर में अखिलेश को आशीर्वाद देते दिखे शिवपाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रथ यात्रा के समर्थन में लखनऊ शहर में लगे लाखों पोस्टरों के बीच अब ऐसे पोस्टर भी दिखाई देने लगे हैं जिसमें शिवपाल भी अपने भतीजे अखिलेश को फिर से मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दे रहे हैं. ये पोस्टर लोगों को चौका रहे है.

अखिलेश और शिवपाल अखिलेश और शिवपाल
मोनिका शर्मा/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रथ यात्रा के समर्थन में लखनऊ शहर में लगे लाखों पोस्टरों के बीच अब ऐसे पोस्टर भी दिखाई देने लगे हैं जिसमें शिवपाल भी अपने भतीजे अखिलेश को फिर से मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दे रहे हैं. ये पोस्टर लोगों को चौका रहे है.

शिवपाल नहीं दिखना चाहते अलग
समाजवादी युवजन सभा ने ऐसे पोस्टर लगाए जिसमे लिखा है, 'कहे शिवपाल दिल से, अखिलेश का अभिषेक फिर से'. साफ है अब इस मोड़ पर जब पार्टी और कार्यकर्ता अखिलेश के साथ खड़े हो रहे हैं, तो शिवपाल अलग-थलग दिखना नहीं चाहते.

Advertisement

अखिलेश विरोधी बन गई थी छवि
पिछले कई दिनों से लखनऊ में लगे अखिलेश के समाजवादी यात्रा के पोस्टरों की इस लड़ाई ने दिखा दिया कि शिवपाल यादव इसमें अकेले पड़ चुके है. 3 नवंबर की समाजवादी यात्रा की तैयारियों में शिवपाल न सिर्फ अलग-थलग दिखाई दिए बल्कि उनकी छवि अखिलेश विरोधी तक की बन गई. ऐसे में उनके समर्थकों ने ये तरीका ढूंढा और ऐसे पोस्टर लगाए कि अब चाचा भी साथ है. इस पोस्टर में शिवपाल की कितनी सहमति है ये कहना तो मुश्किल है लेकिन अब शिवपाल के समर्थक काम से कम अलग-थलग दिखना नहीं चाहते, ये साफ होता जा रहा है.

अखिलेश के लिए अहम है ये यात्रा
अखिलेश के लिए ये समाजवादी विकास यात्रा उनके स्वाभिमान और पार्टी पर उनके वर्चस्व से जुड़ी है. साथ ही फिर से सरकार बनाने के अखिलेश की अकेली कोशिश का प्रदर्शन भी है, ऐसे में अखिलेश अपने पूरे भव्य प्रदर्शन के साथ अपनी यात्रा शुरू कर रहे है.

Advertisement

शिवपाल के यात्रा में शामिल होने न होने पर कयास
सबकी नजरें इस बात पर भी टिकी हैं कि शिवपाल कल की रथयात्रा में मुलायम के साथ आते हैं या नहीं. सूत्रों के मुताबिक अगर अखिलेश या मुलायम निमंत्रण दे तो शिवपाल भी मुलायम के साथ यात्रा को हरी झंडी दिखाते वक्त मंच पर मौजूद हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement