Advertisement

शिवपाल पर योगी सरकार मेहरबान, मायावती का खाली बंगला किया उनके नाम

समाजवादी सेकुलर मोर्चा का गठन करने के बाद से शिवपाल यादव पर योगी सरकार कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रही है. मायावती जिस बंगले में अपना आफिस चलाती रहीं, उसे शिवपाल यादव के नाम पर आवंटित कर दिया गया है.

शिवपाल यादव (फोटो-twitter) शिवपाल यादव (फोटो-twitter)
कुबूल अहमद/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

समाजवादी पार्टी से बगावत कर समाजवादी सेकुलर मोर्चा का गठन करने वाले शिवपाल यादव पर योगी सरकार कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रही है. राज्य संपत्ति विभाग ने शिवपाल यादव को नया बंगला आवंटित किया गया है. दिलचस्प बात ये है कि इस बंगले में कभी बसपा अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आफिस हुआ करता था.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मायावती इस बंगले को छोड़कर इसी बंगले से सटे दूसरे बंगले में शिफ्ट हो गई हैं. अब मायावती के पुराने आफिस वाले बंगले को शिवपाल के नाम पर आवंटित कर दिया गया है. इस तरह से शिवपाल एक तरह से मायावती पड़ोसी भी हो गए हैं.

Advertisement

शिवपाल पर प्रशासन की इस मेहरबानी से कई कयास लगाए जाने लगे हैं. राज्य संपत्ति विभाग के इस फैसले को सियासी नजरिए से देखा जाने लगा है. शिवपाल को एलबीएस-6 सरकारी बंगला दिया गया है.

हालांकि शिवपाल को ये बंगला बतौर विधायक दिया गया है. बंगले का आवंटन होने के बाद शिवपाल तत्काल बंगले में गए और वहां का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि अब इस बंगले में शिवपाल अपनी पार्टी का आफिस बना सकते हैं.

शिवपाल के नए मोर्चा गठन के पीछे बीजेपी का हाथ बताया जा रहा था. पिछले दिनों यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल को अपनी पार्टी को बीजेपी में विलय करने की सलाह दी थी. सपा के महासचिव रामगोपाल यादव भी इशारों-इशारों में शिवपाल पर बीजेपी के हाथों में खेलने का आरोप लगा चुके हैं.

Advertisement

वहीं, शिवपाल पर सरकार की मेहरबानी के पीछ माना जा रहा है कि अखिलेश के खिलाफ शिवपाल को आगे बढ़ाकर बीजेपी यूपी में 2019 की सियासी जंग फतह करना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement