Advertisement

शिवपाल यादव जनाक्रोश रैली के जरिए दिखाएंगे ताकत

शिवपाल यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया बनाने के बाद पहली बार रविवार को लखनऊ में जनाक्रोश रैली के जरिए अपनी ताकत दिखाएंगे.

शिवपाल यादव (फोटो-twitter) शिवपाल यादव (फोटो-twitter)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

सपा से नाता तोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नाम से राजनीतिक दल बनाने के बाद शिवपाल यादव पहली बड़ी रैली करने जा रहा हैं. रविवार को लखनऊ के रामाबाई मैदान में जनाक्रोश रैली के जरिए शिवपाल अपनी सियासी ताकत दिखाएंगे. रैली में 5 लाख भीड़ जुटाने का किया दावा किया जा रहा है.

प्रदेश के सभी जिलों से लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है. लखनऊ के आसपास के जिलों से ज्यादा लोग जुटाने की कोशिश हो रही है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के वरिष्ठ नेता मोहम्मद शाहिद ने बताया कि दो महीने के अंदर प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी संगठन पूरी बनकर तैयार और सक्रिय है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को रामाबाई मैदान में होने वाली जनाक्रोश रैली में कम से कम 5 लाख लोग जुटेंगे. ऐसी रैली यूपी के राजनीतिक इतिहास में नहीं हुई होगी. शाहिद ने कहा कि रैली के सफल बनाने के लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से लगे हुए हैं. पार्टी के महासचिव आदित्य यादव लगातार सूबे के जिलों का दौरा पिछले एक महीने से कर रहे हैं. 

शाहिद ने कहा कि देश-प्रदेश, नौजवानों, किसानों के सामने जो चुनौती खड़ी है वह ज्यादा महत्वपूर्ण है. यह रैली आम लोगों, गरीब, किसान, मजदूर के आक्रोश को स्वर देने के लिए आयोजित हो रही है. उन्होंने कहा कि इसीलिए इसे जनाक्रोश रैली का नाम दिया गया है.

उन्होंने कहा कि केंद्र और यूपी की बीजेपी सरकार से परेशान हो चुकी है. सरकार ने अपना कोई भी वादा अब तक पूरा नहीं किया है. न तो युवाओं को रोजगार मिला, न किसानों को पूरा कर्ज माफ हुआ. यूपी में कानून-व्यवस्था की हालत बेहद खराब है. सूबे के लोग योगी और मोदी से परेशान हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement