Advertisement

UP: शिवपाल यादव का छलका दर्द! रामायण का जिक्र कर कहा- हनुमान ने ही राम को जिताया युद्ध और लक्ष्मण की बचाई जान

शिवपाल यादव का दर्द छलककर बाहर आ गया. विधायक दल की बैठक में न बुलाए जाने के बाद वह सीधे इटावा पहुंचे. यहां भागवत कथा में शामिल हुए. उन्होंने रामायण औऱ महाभारत के चरित्रों का उदाहरण दिया.

 शिवपाल यादव (फाइल फोटो) शिवपाल यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • इटावा,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST
  • महाभारत के चरित्रों का भी किया वर्णन
  • शिवपाल बोले- शकुनि ने ही कराई थी महाभारत

लखनऊ में शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई. इसमें सपा के चुने हुए विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगाई. लेकिन इस बैठक के बीच एक ऐसी घटना हुई, जिसने सभी का ध्यान खींचा. दरअसल, इस बैठक में शिवपाल यादव को नहीं बुलाया गया था. इसके बाद शिवपाल ने कहा था कि वह 2 दिन से बैठक का इंतजार रहे थे. लखनऊ से वह सीधे इटावा पहुंचे. यहां एक कार्यक्रम में उनका दर्द छलक उठा. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए रामायण और महाभारत के चरित्रों का उदाहरण दिया. साथ ही कहा कि हमें हनुमान की भूमिका याद रखनी चाहिए, क्योंकि उन्हीं की वजह से राम युद्ध जीत सके थे.

Advertisement

बता दें कि शिवपाल यादव इटावा में भागवत कथा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान राम का राजतिलक होने वाला था, लेकिन उनको वनवास जाना पड़ा. इतना ही नहीं हनुमान जी की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण थी. क्योंकि अगर वह नहीं होते, तो राम युद्ध नहीं जीत पाते. ये भी याद रखें कि हनुमान ही थे, जिन्होंने लक्ष्मण की जान बचाई.

इटावा में भागवत कथा में शामिल हुए शिवपाल यादव

शिवपाल ने कहा कि विषम परिस्थितियां कभी-कभी आती हैं. आमजन ही नहीं, भगवान पर भी विषम परिस्थितियां आईं. कई संकट आएस लेकिन अंत में जीत सत्य की ही होती है.

शिवपाल यादव ने महाभारत के चरित्रों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि धर्मराज युधिष्ठिर को शकुनि से जुआ नहीं खेलना चाहिए था. अगर जुआ खेलना ही था तो दुर्योधन के साथ खेलते. लेकिन जुआ शकुनि के साथ खेल लिया. अब ये भी सच है कि वह शकुनि ही थे, जिन्होंने महाभारत करा दी थी.

Advertisement

बता दें कि शिवपाल यादव इटावा की जसवंतनगर विधानसभा में पहुंचे. यहां श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए. इसी कथा में उनके समधि सिरसागंज के पूर्व विधायक हरिओम यादव भी मौजूद थे. शिवपाल सिंह कहा कि हम तो चाहते थे कि हरिओम यादव विधायक बन जाएं, लेकिन वह हार गए.

(इनपुट-अमित तिवारी)

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement