Advertisement

शिक्षक की पिटाई से इलाज के दौरान छात्र की मौत, परिजनों का हंगामा

श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के भिनगा सिरसिया मार्ग के चैलाही ब्रम्हदत्त इंटर कॉलेज में शिक्षक की पिटाई से एक छात्र की मौत के बाद हंगामा खड़ा गया. पुलिस के द्वारा पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर हटा दिया गया. परिजनों का आरोप है कि ब्रह्मदत्त इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले कक्षा 3 के छात्र बृजेश विश्वकर्मा की अध्यापक अनुपम पाठक ने जमकर पिटाई कर दी थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • श्रावस्ती,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST
  • इलाज के दौरान मौत
  • लोगों ने किया हंगामा

जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के भिनगा सिरसिया मार्ग के चैलाही ब्रम्हदत्त इंटर कॉलेज के बाहर सड़क पर लोगों ने प्रदर्शन किया. हालांकि स्थानीय पुलिस के द्वारा कुछ ही समय में पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर हटा दिया गया. परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया है की ब्रह्मदत्त इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले कक्षा 3 के छात्र बृजेश विश्वकर्मा को विद्यालय के ही एक अध्यापक अनुपम पाठक ने 8 अगस्त को दो बच्चो के मामूली कहासुनी को लेकर जमकर पिटाई कर दी थी जिसके बाद छात्र की हालत गंभीर हो गई वही छात्र का कई दिनों तक इलाज भी किया गया.

Advertisement

इलाज के दौरान मौत
परिजन गंभीर हालत में बच्चों को इलाज के लिए पड़ोसी जिले बहराइच ले गए. आखिरकार इलाज के दौरान छात्र की 17 अगस्त को बहराईच में मौत हो गई. वही जिसके बाद आरोपी शिक्षक पर मामला दर्ज करने को लेकर परिजनों के साथ काफी संख्या में लोगों के द्वारा विद्यालय के बाहर चक्का जाम किया जा रहा था.

वही पुलिस ने पहुंचकर लोगों को किसी तरह से समझा बुझाकर चक्का जाम करने से रोक दिया. हालांकि पुलिस ने मृतक बच्चे के चाचा की तहरीर पर शिक्षक के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. वही मृतक बच्चे का पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा.

श्रावस्ती एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि थाना सिरसिया क्षेत्र के एक 13 वर्षीय बच्चे की जो कक्षा 3 में अपने गांव के पास ही एक स्कूल में पढ़ता था. जनपद बहराइच में अस्पताल में 17 अगस्त को मृत्यु हो गई. इस संबंध में छात्र के चाचा के द्वारा एक तहरीर दी गई है जिसमें अंकित किया गया की स्कूल के एक टीचर द्वारा उस छात्र को 8 अगस्त को मारा पीटा गया था. इस मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

पंकज वर्मा की रिपोर्ट
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement