Advertisement

योगी सरकार 2.0 में नजर नहीं आएंगे पुरानी कैबिनेट के ये कद्दावर मंत्री, हो गई छुट्टी

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सिर एक बार फिर मुख्यमंत्री का ताज सजने जा रहा है. योगी सरकार 2.O के मंत्रिमंडल में युवाओं की ऊर्जा, महिला शक्तिऔर अनुभवी नेताओं को मौका मिला है तो कई पुराने मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी हो गई है. मोहसिन रजा से लेकर जय प्रताप सिंह और आशुतोष टंडन जैसे नेताओं को झटका लगा है.

मोहसिन राज और योगी आदित्यनाथ मोहसिन राज और योगी आदित्यनाथ
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST
  • मोहसिन रजा को योगी सरकार में नहीं मिली जगह
  • आशुतोष टंडन भी दूसरे कार्यकाल में नहीं बने मंत्री
  • दिनेश शर्मा से श्रीकांत शर्मा तक की कैबिनेट से छुट्टी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी होने जा रही है. ऐसे में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में केशव प्रसाद मौर्य से लेकर दिनेश शर्मा और सुरेश खन्ना जैसे पुराने नेताओं की वापसी हो रही है तो कई नए चेहरों भी जगह दी गई है. वहीं, योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे कई दिग्गज और पुराने नेताओं को झटका लगा है. योगी सरकार 2.O में करीब दो दर्जन पुराने मंत्रियों को जगह नहीं मिल पाई है?

Advertisement

इस लिस्ट में योगी सरकार 1.0 में डिप्टी सीएम रहे डॉक्टर दिनेश शर्मा से लेकर सतीश महाना, सिद्धार्थनाथ सिंह, जय प्रताप सिंह, नीलकंठ तिवारी, जय प्रकाश निषाद, जय कुमार सिंह जैकी जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में मंत्री रहे कुल 26 नेता इस बार मंत्रिमंडल में जगह बनाने में असफल रहे हैं.

योगी सरकार 2.0 में मंत्रिमंडल में जगह नहीं बना पाने वाले 26 मंत्रियों में बीजेपी के कद्दावर नेता रहे लालजी टंडन के पुत्र और लगातार तीसरी बार विधायक आशुतोष टंडन, मथुरा से लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए श्रीकांत शर्मा भी शामिल हैं. श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ सिंह योगी सरकार 1.0 में सरकार के प्रवक्ता भी रहे थे. इस दफे इन दोनों की ही मंत्रिमंडल से छुट्टी हो गई है.

वाराणसी दक्षिण सीट से लगातारा दूसरी दफे विधानसभा पहुंचे डॉक्टर नीलकंठ तिवारी भी मंत्रिमंडल में जगह बना पाने में विफल रहे हैं. नीलकंठ तिवारी योगी सरकार 1.0 में धर्मार्थ कार्य मंत्री थे. ये जिस वाराणसी दक्षिण सीट से विधानसभा पहुंचे हैं, विश्वनाथ कॉरिडोर भी इसी इलाके में आता है.

Advertisement

योगी सरकार 2.O में इन पुराने मंत्रियों को जगह नहीं

  • आशुतोष टंडन 
  • दिनेश शर्मा
  • सतीश महाना
  • श्रीकांत शर्मा
  • सिद्धार्थनाथ सिंह
  • महेंद्र सिंह
  • रामनरेश अग्निहोत्री
  • जय प्रताप सिंह
  • नीलकंठ तिवारी
  • नीलिमा कटियार
  • अशोक कटरिया
  • श्रीराम चौहान 
  • जय प्रकाश निषाद
  • जय कुमार सिंह जैकी
  • अतुल गर्ग
  • मोहसिन रजा
  • सुरेश कुमार पासी
  • अनिल शर्मा 
  • महेश चंद्र गुप्ता
  • डा. जीएस धर्मेश 
  • लाखन सिंह राजपूत 
  • चौधरी उदय भान सिंह 
  • रमाशंकर सिंह पटेल 
  • अजित पटेल
  • रमापति शास्त्री (प्रोटेम स्पीकर)
  • मुकुट बिहारी वर्मा

रमापति शास्त्री बनाए गए प्रोटेम स्पीकर

योगी मंत्रिमंडल से पुराने मंत्रिमंडल में शामिल रहे कई कद्दावर नेताओं की छुट्टी हो गई है. इनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमापति शास्त्री का नाम भी शामिल है. रमापति शास्त्री को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है. हालांकि, गोंडा जिले की मनकापुर विधानसभा सीट से आठवीं बार विधायक निर्वाचित हुए रमापति शास्त्री को यूपी की नवगठित विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. रमापति शास्त्री योगी सरकार 1.0 में समाज कल्याण विभाग के मंत्री थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement