Advertisement

'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी की उत्तराखंड में भी तलाश, वकील बोले- कोर्ट बंद थे, छिप नहीं रहे

नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के मामले में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी ने सरेंडर के लिए अर्जी लगाई है. कोर्ट ने उसके आवेदन पर विचार किया और आत्मसमर्पण करने के लिए 10 अगस्त की तारीख दे दी है.

कोर्ट ने आत्मसमर्पण करने के लिए श्रीकांत त्यागी को 10 अगस्त की तारीख दी है कोर्ट ने आत्मसमर्पण करने के लिए श्रीकांत त्यागी को 10 अगस्त की तारीख दी है
अरविंद ओझा
  • नोएडा,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

पुलिस से बचकर अदालत में आत्मसमर्पण करने की फिराक में घूम रहे श्रीकांत त्यागी को तगड़ा झटका लगा है. श्रीकांत त्यागी ने गौतमबुद्धनगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में आत्मसमर्पण के लिए आवेदन किया है. कोर्ट ने उसके आवेदन पर विचार किया और आत्मसमर्पण करने के लिए 10 अगस्त की तारीख दे दी है.

नोएडा पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस के उच्च पदस्थ अफसर के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीकांत त्यागी के बेहद करीब पुलिस टीम है. कभी भी उसकी गिरफ्तारी हो सकती है. इस बीच नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के मामले में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. 

Advertisement

सूरजपुर के सीजेएम कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दायर करने के बाद श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. श्रीकांत त्यागी को दबोचने के लिए बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैं. कुछ वर्दी में हैं तो कुछ सादी वर्दी में.

उत्तराखंड में भी श्रीकांत की तलाश जारी

यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड में भी श्रीकांत त्यागी की तलाश जारी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड प्रशासन यूपी पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहा है और अगर जरूरत पड़ी तो वहां भी सख्त एक्शन लिया जाएगा. ऐसी खबरें हैं कि श्रीकांत त्यागी ऋषिकेश में छिपा हो सकता है.

इस बीच त्यागी के वकील सुशील भाटी का बयान भी आया है. उन्होंने कहा कि श्रीकंता त्यागी भाग नहीं रहा है. पिछले दो दिनों से कोर्ट बंद था, इसलिए बस इंतजार किया जा रहा था. वकील ने कहा कि हम न्यायिक तंत्र का सहयोग करेंगे. साथ ही साथ उन्होंने सुरक्षा का खतरा बताते हुए कोर्ट का रुख भी किया है.

Advertisement

सोसायटी में घुसने वाले 6 लोग 14 दिन की रिमांड पर

ओमैक्स सोसाइटी में जो छह लोग घुसे थे उनको आज कोर्ट में पेश किया गया. फिलहाल उन सभी छह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ये लोग श्रीकांत त्यागी के साथी थे, जो महिला को धमकाने के उद्देश्य से सोसायटी में घुसे थे.

नोएडा पुलिस ने त्यागी के 10 करीबियों के खिलाफ IPC की धारा 147, 447, 504,506,323,419, 120B, 332,353 के तहत FIR दर्ज की है. 6 आरोपियों को ओमेक्स ग्रैंड सोसायटी से पकड़ा गया था जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अभी 4 आरोपी फरार हैं.

श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

नोएडा के ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में मचे बवाल के बाद अब गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी की गुंडई के खिलाफ अब एक्शन शुरू हो गया है. लगातार दो दिन हुए हंगामे के बाद सोमवार की सुबह पुलिस और प्रशासन के साथ बुलडोजर भी सोसाइटी पर पहुंच गया. साथ में नोएडा प्रशासन के कर्मचारी भी पहुंच गए. हाथ में हथौड़ा लेकर.

एक तरफ पुलिस उस गाली-गलौज करने वाले श्रीकांत त्यागी की तलाश कर रही है और दूसरी तरफ सरकार की छेनी- हथौड़े और बुलडोजर श्रीकांत त्यागी का गुरूर और गुमान सब कुछ उखाड़ने निकल पड़े. सोसाइटी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल चुका है और अब भंगेल में श्रीकांत त्यागी के 70 दुकानों पर जीएसटी की टीम ने छापा मारा.

Advertisement

आखिर ये नौबत यहां तक कैसे पहुंची. आइए आपको बताते हैं कि पूरा मसला क्या है?

श्रीकांत त्यागी ने दो दिन पहले एक महिला के साथ बदसलूकी की थी. इसकी वीडियो सामने आया था. वीडियो में सब कुछ साफ साफ नज़र आ रहा था कि नोएडा की एक पॉश सोसाइटी में नेता श्रीकांत त्यागी एक महिला के साथ कैसे दबंगई दिखा रहा है. इसके बाद यह मामला रविवार की रात उस वक़्त बहुत ज़्यादा बढ़ गया, जब मौके से फरार हो गए नेता श्रीकांत त्यागी की तरफदारी करने वाले कुछ लोग गुंडई करते हुए सोसाइटी पहुंचे और महिला को धमकाने की कोशिश की. 

इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद महेश शर्मा और पुलिस के आला अफसरों के अलावा डीएम और पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंच गए. रविवार की रात को ही सोसाइटी में हंगामा करने वाले क़रीब आधा दर्जन से ज़्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया. रात में हुए बवाल के बाद सोमवार की सुबह ही बुलडोजर और साथ में हथौड़ा फावड़ा लिए हुए कर्मचारी भी पहुंचे.

नोएडा के सेक्टर 93 बी में मौजूद ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला से बेअदबी के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे नेता श्रीकांत त्यागी की तलाश पुलिस का पूरा अमला लगा हुआ है. इस पूरे मामले में सासंद महेश शर्मा भी मैदान में उतर आए और वो पहले ही 48 घंटे की डेडलाइन दे चुके है लेकिन अबतक श्रीकांत की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Advertisement

घटना को 3 दिन गुज़र चुके हैं बावजूद इसके नेता की भनक पुलिस को अभी तक नहीं लग पाई है. पुलिस ने शनिवार को फरार नेता की पत्नी और उनके ड्राइवर, मैनेजर को हिरासत में लेकर करीब 6 घंटे तक पूछताछ की है, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली. पुलिस के आला अफसरों की मानें तो आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी के दिल्ली, नोएडा, लखनऊ में कुल 15 ठिकानों पर छापामारी की गई है.

नेता का पता जानने के लिए पुलिस ने श्रीकांत त्यागी के करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों से भी पूछताछ की है. कुछ सुराग भी मिले हैं. इस बीच श्रीकांत त्यागी ने सूरजपुर सीजेएम कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगाई है. यानी वह कोर्ट में सरेंडर करना चाहता है, जबकि पुलिस उसकी गिरफ्तारी की तलाश में लगी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement