Advertisement

थोड़ी देर में श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी पर सुनवाई, 6 समर्थकों को मिली बेल

श्रीकांत त्यागी के मामले में अगले दिन ओमेक्स सोसायटी में उसके 6 समर्थक प्रिंस त्यागी, नितिन त्यागी, रवि पंडित, लोकेंद्र त्यागी, चर्चिल और राहुल शामिल थे, जिन्हें सूरजपुर कोर्ट ने आज जमानत दे दी है.

गिरफ्तार किए गए थे सभी 6 लोग गिरफ्तार किए गए थे सभी 6 लोग
अरविंद ओझा
  • दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के आरोपी 'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी पर थोड़ी देर में सुनवाई होगी. इस बीच ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी के समर्थन में घुसे छह युवकों को जमानत मिल गई है. इन 6 युवकों के सोसाइटी में घुसने पर ही बवाल हुआ था.

श्रीकांत त्यागी के मामले में अगले दिन ओमेक्स सोसायटी में उसके 6 समर्थक प्रिंस त्यागी, नितिन त्यागी, रवि पंडित, लोकेंद्र त्यागी, चर्चिल और राहुल शामिल थे, जिन्हें सूरजपुर कोर्ट ने आज जमानत दे दी है. ये सभी सोसायटी के लोगों द्वारा पकड़े गए थे और तभी से जेल में बन्द थे. इन सभी पर इन धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement