Advertisement

UP: सीतापुर में विशालकाय अजगर ने सियार को बनाया निवाला, लोगों की भीड़ लगी तो उगल दिया

यूपी के सीतापुर जिले में एक विशालकाय अजगर ने एक सियार का शिकार कर लिया. घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. इसके बाद भीड़ के सामने अजगर ने शिकार को उगल दिया. लोगों ने इस घटना के वीडियो भी बना लिए. सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर एक नाले में छोड़ दिया.

अजगर ने सियार का किया शिकार. अजगर ने सियार का किया शिकार.
अरविंद मोहन मिश्रा
  • सीतापुर,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक विशाल अजगर ने एक सियार को निगल लिया. इसके बाद जब मौके पर भीड़ लग गई तो भीड़ के बीच अजगर ने सियार को उगल भी दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर पिसावा थाना क्षेत्र के लोहारखेड़ा गांव के किसान सर्वेश के खेत में अजगर मौजूद था. सर्वेश खेत की सिंचाई करने लिए पाइप डाल रहे थे. अचानक उन्होंने एक विशालकाय अजगर को सियार का शिकार करते देख लिया.

खेत में मिला विशालकाय अजगर.

इसके बाद घटना की सूचना आग की तरह गांव में फैल गई. मौके पर ग्रामीण बड़ी संख्या में जमा हो गए. इसके बाद भीड़ के सामने अजगर ने शिकार उगल दिया. इस बात की सूचना ग्रामीणों ने मिश्रिख रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को दी. अजगर ने सियार को निगल लिया. इस घटना को वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई.

मौके पर पहुंचे वन कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़ लिया. मिश्रिख के वन क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि पकड़े गए अजगर को सीतापुर में इलसिया के पास एक नाले में छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया अजगर का वजन करीब 60 किलो था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement