Advertisement

आगरा: तिरंगा यात्रा में तीन युवकों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, केस दर्ज

ताजनगरी आगरा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निकाली गई तिरंगा यात्रा में तीन युवक ने भारतीय झंडा लेकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. जिसका वीडियो भी सामने आया है. इसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ पुुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आगरा में इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग चुके हैं.

तिरंगा यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे तिरंगा यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:50 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निकाली गई तिरंगा यात्रा में शामिल तीन युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जिसके बाद आरोपियों के  खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया है.

हाथों में तिरंगा लेकर स्कूटी पर सवार युवक बड़ी तेजी से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गोकुलपुरा इलाके से निकले.

इसी दौरान वहां से गुजर रहे हिंदूवादी नेता अमन वर्मा ने इसका वीडियो बना लिया. वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे युवक कैद हो गए. अमन वर्मा ने इसके बाद तीनों युवकों के खिलाफ लोहा मंडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी.

Advertisement

पुलिस ने अमन वर्मा की शिकायत पर तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने तीनों युवकों की पहचान फैजान, शादाब, और मोहज्ज्म के रूप में की है. तीनों युवक गोकुलपुरा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने तीनों के खिलाफ राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले बयान की धारा 153 बी के तहत एफआईआर दर्ज की है.  पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है.

वहीं इस मामले को लेकर एसपी सिटी आगरा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि आगरा में इससे पहले भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग चुके हैं. पुलिस इस मामले में बेहद गंभीर है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है.

बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपने घर में तिरंगा लगाने की अपील की थी. इस दौरान देश के ज्यादातर हिस्सों में लोगों ने तिरंगा यात्रा भी निकाली थी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement