Advertisement

रायबरेली में बड़ा उलटफेर, सोनिया की जगह स्मृति ईरानी बनीं 'दिशा' की अध्यक्ष

जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद दिशा समिति का गठन होता है. ये समिति हर तीन माह में केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करती है.

सोनिया की जगह स्मृति ईरानी बनीं दिशा की अध्यक्ष (पीटीआई) सोनिया की जगह स्मृति ईरानी बनीं दिशा की अध्यक्ष (पीटीआई)
शैलेन्द्र प्रताप सिंह
  • रायबरेली,
  • 15 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST
  • सोनिया की जगह स्मृति ईरानी बनीं दिशा की अध्यक्ष
  • लंबे समय से सोनिया के पास थी ये जिम्मेदारी

कांग्रेस अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी को जिला विकास एवं समन्वय अनुश्रवण समिति (दिशा) के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह ये जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी को दी गई है. वहीं सोनिया गांधी को इस समिति का को-चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है.

सोनिया की जगह स्मृति ईरानी बनीं दिशा की अध्यक्ष

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद दिशा समिति का गठन होता है. ये समिति हर तीन माह में केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करती है. ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से अध्यक्ष और सहअध्यक्ष का मनोनयन किए जाने के बाद डीएम के स्तर से दिशा का गठन किया जाता है. दिशा में सभी विधायकों, ब्लॉक प्रमुखों और अन्य संसद सदस्यों को शामिल किया जाता है. खास बात ये है कि वर्ष 2019 में देश में नई सरकार के गठन के बाद लगभग सभी संसदीय क्षेत्रों (जिलों) में दिशा का गठन कर दिया गया, लेकिन रायबरेली में ऐसा नहीं हुआ.

कैसे हुआ इतना बड़ा फेरबदल?

अब दो साल बाद उस जरूरी प्रक्रिया को पूरा किया गया है, लेकिन एक बड़े फेरबदल के साथ. रायबरेली में लंबे समय बाद सोनिया गांधी को अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह ये जिम्मेदारी स्मृति ईरानी को दे दी गई है. वहीं सोनिया गांधी दिशा संगठन का हिस्सा बनी रहेंगी, लेकिन अब वे को-चेयरपर्सन की भूमिका अदा करेंगी. इस बारे में सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा का कहना है कि अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के क्षेत्र में रायबरेली की एक विधानसभा सीट आती है. चूंकि वे केंद्रीय मंत्री हैं, ऐसी स्थिति में नियम है कि जो सांसद बड़ा होगा उसी को दिशा का चेयरपर्सन बनाया जा सकता है. चूंकि स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री हैं, इसी कारण ग्रामीण विकास मंत्रालय ने उन्हें अमेठी के साथ ही रायबरेली का भी चेयरपर्सन बनाया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement