Advertisement

सोनभद्र नरसंहारः TMC सांसदों को वाराणसी एयरपोर्ट पर रोका, बिफरे नेता

वाराणसी एयरपोर्ट से निकल सड़क मार्ग से टीएमसी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल सोनभद्र में मृतकों के परिजनों और गंभीर रूप से घायलों से मुलाकात करना चाह रहा था. हालांकि सुबह वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचते ही सभी नेताओं को वहीं पर रोक लिया गया.

टीएमसी सांसदों को एयरपोर्ट पर रोका (फोटो-IANS) टीएमसी सांसदों को एयरपोर्ट पर रोका (फोटो-IANS)
aajtak.in
  • वाराणसी,
  • 20 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र हत्याकांड मामले में विपक्षी दलों का योगी सरकार पर हमला तेज होता जा रहा है. हत्याकांड में मारे गए 10 लोगों के परिजनों से मिलने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के तीन सांसदों का एक दल शनिवार को सोनभद्र जा रहा था, लेकिन वाराणसी जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट पर ही चारों सांसदों को रोक दिया है.

टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन के नेतृत्व में चारों नेता वाराणसी पहुंचे हैं. प्रशासन ने  उन्हें वहीं पर रोक दिया . इसके अलावा कुछ और नेताओं को भी वाराणसी एयरपोर्ट पर रोक लिया गया.

Advertisement

एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से टीएमसी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल सोनभद्र में मृतकों के परिजनों और गंभीर रूप से घायलों से मुलाकात करना चाह रहा था. सुबह एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सभी नेताओं को वहीं पर रोक कर वीआइपी लाउंज भेज दिया गया.

टीएमसी नेताओं के वाराणसी पहुंचने और सोनभद्र जाने की जानकारी होने पर प्रशासन ने आनन-फानन में बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट पर टीएमसी के सांसदों को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल सुबह ही तैनात कर दिया.

सांसदों के आने के बाद जिलाधिकारी, एसएसपी, एडीएम प्रशासन, एसपीआरए सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए और टीएमसी की टीम को रोक कर वीआइपी लाउंज में भेज दिया गया.

इससे पहले, मिर्जापुर के आयुक्त आनंद कुमार सिंह ने मिर्जापुर और भदोही जिले के डीएम को पत्र लिखकर सोनभद्र जिले में किसी भी विशिष्ट व्यक्ति, राजनीतिक और गैर-राजनीतिक व्यक्ति के प्रवेश के लिए अपने जिले में मार्ग रोकने का निर्देश दिया था.

Advertisement

शुक्रवार की शाम को मिर्जापुर आयुक्त की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सोनभद्र जिले की तहसील घोरावल के उम्भा गांव में 17 जुलाई को भूमि पर कब्जे को लेकर हुए गोलीकांड में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 28 लोग घायल हो गए थे. इसके बाद सोनभद्र जिला अधिकारी ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement