Advertisement

सोनभद्रः अनपरा के लैंको पॉवर प्लांट में हादसा, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

हादसे में कई मजदूरों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. दो से तीन मजदूरों को घायलावस्था में उपचार के लिए नेहरू चिकित्सालय जयंत में भर्ती कराया गया है.

कई मजदूरों के प्लांट में फंसे होने की आशंका (प्रतीकात्मक तस्वीरः पीटीआई) कई मजदूरों के प्लांट में फंसे होने की आशंका (प्रतीकात्मक तस्वीरः पीटीआई)
कुमार अभिषेक
  • सोनभद्र,
  • 04 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • सीएम ने अधिकारियों से मौके पर रहने को कहा
  • सीएम ने कहा- जांच कर तय हो जवाबदेही

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रविवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. जिले के अनपरा स्थित लैंको पावर प्लांट में बॉयलर फटने के कारण दो से तीन मजदूरों के घायल हो जाने की खबर है. 13 मजदूरों को सकुशल बचा लिया गया है. प्लांट में बड़ी संख्या में मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक अनपरा के लैंको पावर प्लांट में हादसा हुआ. ईएसपी में मेंटेनेंस कार्य के दौरान यह हादसा हुआ. इस हादसे के कारण परियोजना में कार्य कर रहे मजदूर नीचे गिर गए. इस हादसे में कई मजदूरों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. दो से तीन मजदूरों को घायलावस्था में उपचार के लिए नेहरू चिकित्सालय जयंत में भर्ती कराया गया है.

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और पावर प्लांट के कर्मचारी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. सोनभद्र की निजी कंपनी के थर्मल पावर प्लांट में हुई घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर रहकर पीड़ितों की हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी ने अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा दिलाने के भी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर जांच के भी आदेश दे दिए हैं. सीएम ने कहा है कि हादसे की जांच कर जवाबदेही तय की जाये. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement