Advertisement

'अराजकता आबादी से नहीं, लोकतंत्र की बर्बादी से उपजती है...', योगी के बयान पर अखिलेश का पलटवार

योगी आदित्यनाथ ने विश्व जनसंख्या दिवस पर लखनऊ में एक कार्यक्रम में यूपी की बढ़ती आबादी पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि एक वर्ग की जनसंख्या बढ़ने से अराजकता फैलेगी. अब अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है.

अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST
  • अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर किया पलटवार
  • अखिलेश बोले- अराजकता लोकतंत्र के मूल्यों की बर्बादी से उपजती है

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसंख्या पर दिए बयान को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि अराजकता आबादी से नहीं, लोकतंत्र के मूल्यों की बर्बादी से उपजती है. दरअसल, विश्व जनसंख्या दिवस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि एक वर्ग की जनसंख्या बढ़ने से अराजकता फैलेगी. 

योगी आदित्यनाथ ने विश्व जनसंख्या दिवस पर लखनऊ में एक कार्यक्रम में यूपी की बढ़ती आबादी पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े लेकिन हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि जनसांख्यिकी असंतुलन पैदा न होने पाए. उन्होंने कहा कि ऐसा न हो कि किसी वर्ग की आबादी बढ़ने की स्पीड और उनका प्रतिशत ज्यादा हो और जो मूल निवासी हैं, जागरूकता अभियान चलाकर उनकी जनसंख्या नियंत्रिण कर असंतुलन पैदा कर दिया जाए.

Advertisement

जनसंख्या असंतुलन से अराजकता जन्म लेती है- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा था कि जिन देशों की जनसंख्या ज्यादा होती है, वहां जनसंख्या असंतुलन चिंता का विषय है क्योंकि रिलीजियस डेमोग्राफी पर भी इसका असर पड़ता है. एक समय के बाद वहां अव्यवस्था और अराजकता जन्म लेने लगती है, इसलिए जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयासों से जाति, मत-मजहब, क्षेत्र, भाषा से ऊपर उठकर समाज में समान रूप से जागरूकता के व्यापक कार्यक्रम के साथ जुड़ने की जरूरत है.

जनसंख्या विस्फोट को धर्म से जोड़ना जायज नहीं- नकवी

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का भी जनसंख्या विस्फोट को लेकर बयान सामने आया. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बेतहाशा जनसंख्या विस्फोट किसी मजहब की नहीं, मुल्क की मुसीबत है. इसे जाति और घर्म से जोड़ना जायज नहीं. नकवी का ये बयान ऐसे वक्त पर आया जब उन्होंने हाल ही में केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है. उनका राज्यसभा का कार्यकाल पूरा हो चुका है.  
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement