Advertisement

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर निशाना, कहा- भाजपा राज में बज रहा अपराध का डंका

अखिलेश यादव ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्ननरी के बाद भी राजधानी लखनऊ में ताबड़तोड़ हत्याएं हो रही हैं.

अखिलेश यादव (PTI) अखिलेश यादव (PTI)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 21 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

  • अखिलेश यादव ने यूपी को संरक्षित अपराधियों का जंगलराज बताया
  • कहा- अपराध का डंका बज रहा, लखनऊ में ताबड़तोड़ हत्याएं हो रहीं

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व में यूपी के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में संरक्षित अपराधियों का जंगलराज है. उन्होंने कहा कि ‘भाजपा राज‘ में अपराध का डंका बज रहा है.

Advertisement

अखिलेश ने कहा, पुलिस कमिश्नरी के बाद भी राजधानी लखनऊ में ताबड़तोड़ हत्याएं हो रही हैं. कानून व्यवस्था जस की तस है. हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं रोज ही दहलाती हैं. महिलाओं और बच्चियों तक का जीवन संकट में है. उनके साथ बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराधों का सिलसिला जारी है. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री जी शायद यही रामराज्य उत्तर प्रदेश में स्थापित करना चाहते हैं.

युवक की नृशंस हत्या

अखिलेश यादव ने कहा, राजधानी लखनऊ में दिन-दहाड़े डबल मर्डर से लोग आतंकित हो उठे हैं. लखनऊ के गोमतीनगर में कार से निकालकर लोगों की भीड़ के सामने ही एक युवक की चाकू मारकर नृशंस हत्या कर दी गई. लखनऊ के चौक में एक एजेंसी के कर्मचारी की लूट के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस गश्त, पीआरवी और थाना चौकियों के बीच से अपराधी निश्चिंत होकर फरार हो जाते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- लखनऊ: BTech के छात्र को चाकू घोंपने के बाद ताली बजा रहे थे हमलावर

उन्होंने कहा, गोंडा में खेत की रखवाली करने गए युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई. अयोध्या में जिला पंचायत सदस्य की बेटी पर उसी के घर में एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. हमलावर ने तमंचे से फायर कर दहशत फैलाई. गुडंबा में डंडा मारकर बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर नकदी लूट ली और उसको लहूलुहान कर दिया. बहराइच के थाना कैसरगंज में बदमाश एक व्यक्ति के बैंक से निकलते वक्त उसके रुपये लूट कर फरार हो गए.

पुलिस कमिश्नर पर निशाना

अखिलेश ने कहा, अजीब हाल है कि राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर भी अब तक कोई करिश्मा नहीं कर पाए हैं और नए डीजीपी साहब तो अभी आते ही टॉपटेन अपराधियों की खोज में लग गए हैं, जबकि मुख्यमंत्री जी का दावा है कि अपराधी या तो जेलों में हैं अथवा प्रदेश के बाहर चले गए हैं. उनके कार्यकाल के कुछ ही दिन रह गए हैं पर अभी तक वे टॉपटेन अपराधी नहीं ढूंढ पाए हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रेन में सीट का व‍िवाद पर मंगेतर को क‍िया कॉल, मदद के ल‍िए भेजे 3 दोस्तों ने क‍िया गैंगरेप

Advertisement

अखिलेश ने कहा, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदया ने तो विधानसभा में सरकार की प्रशंसा करने में कोताही नहीं बरती. बेहतर होता कि वे यह भी जानकारी कर लेतीं कि भाजपा सरकार से जनता कितनी दुःखी है? भाजपा राज में उत्तर प्रदेश 'हत्या प्रदेश' ही नहीं बना है देश-दुनिया में उसकी बदनामी भी कम नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement