Advertisement

यूपी चुनावः काउंटिंग से पहले शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचा सपा का डेलिगेशन

समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगियों का डेलिगेशन चुनाव आयोग पहुंच गया है. सपा गठबंधन के इस डेलिगेशन में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ चार अन्य नेता शामिल हैं.

अखिलेश यादव ने ईवीएम पर उठाए थे सवाल (फोटोः ट्विटर) अखिलेश यादव ने ईवीएम पर उठाए थे सवाल (फोटोः ट्विटर)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST
  • डेलिगेशन में शामिल हैं ओमप्रकाश राजभर समेत 5 नेता
  • अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर उठाए थे सवाल

यूपी चुनाव की मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठाए थे. अब समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगियों का डेलिगेशन चुनाव आयोग पहुंच गया है. सपा गठबंधन के इस डेलिगेशन में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ चार अन्य नेता शामिल हैं.

सपा और उसके गठबंधन सहयोगियों के इस डेलिगेशन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ ही पांच नेता शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सपा का डेलिगेशन चुनाव आयोग से शिकायत करने पहुंचा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- टच में बागी, किंगमेकर्स से संपर्क और अपनों की घेराबंदी... चुनाव नतीजों से पहले अलर्ट पर Congress

हालांकि, इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी गई है कि सपा का डेलिगेशन किस बात की शिकायत करने चुनाव आयोग गया है लेकिन माना जा रहा है कि ईवीएम को लेकर शिकायत की जाएगी. गौरतलब है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए थे.

ये भी पढ़ें- बेदम BSP और कमजोर कांग्रेस ने यूपी में खिलाया कमल? ग्राउंड पर अलग दिखी तस्वीर

अखिलेश यादव ने वाराणसी में ट्रक से ईवीएम ले जाए जाने के मामले को लेकर कहा था कि ईवीएम की जगह बदलने से पहले उम्मीदवारों को सूचना देनी होती है. अखिलेश ने बरेली और सोनभद्र में भी ईवीएम और बैलट पेपर मिले हैं. अखिलेश ने सपा कार्यकर्ताओं से ईवीएम की निगरानी करने का आह्वान करते हुए दावा किया था कि जहां बीजेपी हार रही है, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव जिलाधिकारियों को फोन कर स्लो काउंटिंग के लिए कह रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement