Advertisement

सपा नेता राम गोविंद चौधरी को हार्ट अटैक, MP में गए थे चुनाव प्रचार करने

राम गोविंद चौधरी मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए गए थे. प्रचार के बाद रात के वक्त वह झांसी में रुके और यहीं उन्हें दिल का दौरा पड़ा. फिलहाल, वो अस्पताल में भर्ती हैं.

सपा नेता राम गोविंद चौधरी (फोटो-facebook) सपा नेता राम गोविंद चौधरी (फोटो-facebook)
जावेद अख़्तर/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 11 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राम गोविंद चौधरी शनिवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर थे, जहां वह आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट की अपील करने पहुंचे हैं. शनिवार को चुनाव प्रचार के बाद वह झांसी में समाजवादी पार्टी के एक नेता के यहां रुके थे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि झांसी में रात के वक्त ही अचानक राम गोविंद चौधरी को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद राम गोवंद चौधरी को मेदांता अस्पताल रेफर किया गया है.

अखिलेश के करीबी

राम गोविंद चौधरी का सपा में बड़ा कद माना जाता है. चंद्रशेखर को राजनीतिक गुरु मानने वाले राम गोविंद चौधरी ने जनता पार्टी से अपने सियासी सफर का आगाज किया था. इसके बाद वह 2002 में तत्कालीन सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के साथ आ गए. मुलायम के साथ सपा की राजनीति करने वाले राम गोविंद चौधरी अखिलेश यादव के भी करीबी माने जाते हैं. 2017 विधानसभा चुनाव में जब सपा को करारी शिकस्त मिली तो अखिलेश ने तमाम वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करते हुए उन्हें नेता विपक्ष की जिम्मेदारी देने का फैसला लिया.

Advertisement

आठ बार के विधायक राम गोविंद चौधरी बलिया से आते हैं और फिलहाल वह जिले की बांसडीह सीट से विधायक हैं. 2017 विधानसभा चुनाव से पहले जब अखिलेश और शिवपाल के बीच सत्ता संघर्ष देखने को मिला तो वह खुले तौर पर अखिलेश यादव के खेमे में खड़े नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement