Advertisement

श्रीकांत त्यागी केस: स्वामी प्रसाद ने पुलिस कमिश्नर पर किया मानहानि का दावा, बोले-11 करोड़ का नुकसान हुआ

पिछले दिनों जब श्रीकांत त्यागी पकड़ा गया था तब पुलिस ने उसको पेश करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें पुलिस ने कहा था कि त्यागी की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर MLA का जो स्टीकर लगा था वह उसे स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था.

श्रीकांत त्यागी मामले में नाम आने पर सपा नेता ने मानहानि का केस किया श्रीकांत त्यागी मामले में नाम आने पर सपा नेता ने मानहानि का केस किया
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 13 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार को 11.50 करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजा है. सपा नेता ने श्रीकांत त्यागी मामले में बिना जांच के मीडिया के जरिए बदनाम करने का आरोप लगाया है.

श्रीकांत त्यागी के मामले में नाम आने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक दिन पहले ही कहा था कि कमिश्नर ने बिना जांच के उनके नाम लिया, इस वजह से वह अब मानहानि का दावा करेंगे. मौर्य ने कहा कि इस वजह से देश में उनको बदनाम करने का काम किया गया है. उन्होंने इसे बीजेपी की साजिश का हिस्सा बताया.

Advertisement

कमिश्नर को अभी नहीं मिला नोटिस

नोएडा पुलिस की तरफ से इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी की गई है. जिसमें कहा गया है, 'सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि दिनांक 9 अगस्त को की गई प्रेस कांफ्रेंस के संदर्भ में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के तरफ से एक नोटिस/पत्र एक अधिवक्ता द्वारा जारी किया गया है. इसके संबंध में अवगत कराना है कि इस तरह का कोई भी नोटिस/पत्र अधिकारिक तौर पर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है. उक्त नोटिस/पत्र के प्राप्त होने के बाद उसमें वर्णित तथ्यों का अध्ययन कर उचित जवाब तैयार कर संबंधित को प्रेषित किया जाएगा.

बीजेपी के नेताओं के साथ श्रीकांत की फोटो कैसे आई

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, 'मुझे खुद आज विधानसभा का पास इश्यू हुआ है. मैं कैसे किसी को पास दे सकता हूं. वो भी 2022 का पास. उसके (श्रीकांत) पास 2023 का पास था, तो इसका जवाब बीजेपी दे.' मौर्य ने आगे कहा कि मैं श्रीकांत त्यागी को जानता हूं या नहीं, इससे पहले बीजेपी बताए कि उनके नेताओं के साथ त्यागी की फोटो कैसे आई.

Advertisement

मौर्य ने कहा कि श्रीकांत त्यागी ने नहीं बल्कि पुलिस कमिश्नर ने मेरा नाम उछला है. मेरा जनाधार बढ़ा हुआ है, बीजेपी इस बात से घबराती है और इसी वजह से बार-बार मेरा नाम उछला जा रहा है. वह बोले कि पुलिस कमिश्नर को जांच करनी चाहिए थी, ऐसे कैसे मेरा नाम ले लिया? यह तो साजिश है.

सपा नेता मौर्य ने कहा कि श्रीकांत त्यागी ने बीजेपी की सदस्यता कैसे ली, उसकी जांच हो जानी चाहिए. वह बोले कि बीजेपी साजिश के तहत उनका नाम उछालती है, पहले एसटीएफ मामले में ऐसा किया गया और अब श्रीकांत मामले में ऐसा हुआ है.

श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज

नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के आरोपी श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी को सूरजपुर कोर्ट ने खारिज कर चुकी है. श्रीकांत त्यागी ने महिला से छेड़छाड़ को लेकर दर्ज किए गए एफआईआर में जमानत याचिका दायर की थी. श्रीकांत को अभी जेल के अंदर ही रहना पड़ेगा. कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. इसके अलावा श्रीकांत त्यागी पर दर्ज 420, 419, 482 IPC के केस में सुनवाई 16 अगस्त को होगी. 

महिला से बदसलूकी का है मामला

श्रीकांत त्यागी का 5 अगस्त को महिला से गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल हुआ था. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस की 12 टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थीं. आखिरकार उसे मेरठ से पकड़ा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement