Advertisement

फर्जी सम्मान के बाद सच से सामना, सपाइयों ने शहीद परिवार से मांगी माफी, किया सम्मानित

आज़मगढ़ में अखिलेश यादव द्वारा परमवीर वीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद की विधवा रसूलन बीबी के नाम पर किसी और को सम्मानित किये जाने का मामला तूल पकड़ते ही सपा ने अपनी गलती पर माफी मांग ली है.

गलती के बाद सपा ने शहीद परिवार का किया सम्मान गलती के बाद सपा ने शहीद परिवार का किया सम्मान
अमित कुमार दुबे
  • आजमगढ़,
  • 03 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

आज़मगढ़ में अखिलेश यादव द्वारा परमवीर वीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद की विधवा रसूलन बीबी के नाम पर किसी और को सम्मानित किये जाने का मामला तूल पकड़ते ही सपा ने अपनी गलती पर माफी मांग ली है. बकायदा इसके लिए सपा के आज़मगढ़ जिलाध्यक्ष हवलदार यादव और पूर्व राज्यसभा सांसद नंदकिशोर यादव ने रसूलन बीबी से उनके घर जाकर मांगी माफी.

Advertisement

दरअसल 30 अगस्त को आजमगढ़ में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में अखिलेश यादव खुद अपने हाथों से लोगों को सम्मानित कर रहे थे, इस मंच पर आयोजकों ने परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी के बजाय दूसरी महिला को पूर्व सीएम अखिलेश के हाथों सम्मानित करा दिया.

इस दौरान मंच पर न तो अखिलेश यादव शहीद अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी को पहचान सके और ना ही सपा के दूसरे नेता. लेकिन कहा जाता है कि सच को ज्यादा देर तक छुपाया नहीं जा सकता, और हुआ भी ऐसा ही. कुछ घंटे बाद ही शहीद अब्दुल हमीद का परिवार सामने आ गया. परिवार के लोगों ने बताया कि उन्हें कोई अखिलेश यादव के द्वारा सम्मान नहीं मिला है और ना उनकी तरफ से कोई सम्मान समारोह कार्यक्रम में मौजूद थे. यानी शहीद परिवार के नाम पर किसी और सम्मानित कर दिया गया था.  

Advertisement

गौरतलब है कि शहीद अब्दुल हमीद का परिवार ग़ाज़ीपुर के दुल्लहपुर में रहता है. शहीद अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी को जब इस बारे में पता चला तो वो हैरान रह गईं. रसूलन बीबी ने बताया कि इस खबर से उनका परिवार आहत हो गया, क्योंकि आखिर इस तरह की गलती कोई कैसे कर सकता है. वहीं मामला बढ़ने के बाद आयोजकों के साथ-साथ सपा नेताओं को अपनी गलती का अहसास हुआ और वो शहीद परिवार से माफी मांगने के लिए उनके घर तक पहुंचे, और उन्हें सम्मानित भी किया.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement