Advertisement

UP: आजम खान और अब्दुल्ला आजम विधायकों के ट्रेनिंग प्रोग्राम में नहीं होंगे शामिल

सपा नेता और रामपुर सीट से विधायक आजम खान शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद घर पहुंचे. वह पिछले 27 महीने से सीतापुर जेल में थे. जेल के बाहर आने पर उनके पुराने साथी शिवपाल सिंह यादव ने उनका स्वागत किया था.

सीतापुर जेल से शुक्रवार को जमानत पर छूटे आजम खान (फाइल फोटो) सीतापुर जेल से शुक्रवार को जमानत पर छूटे आजम खान (फाइल फोटो)
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • 27 महीने सीतापुर जेल में रहे सपा नेता
  • सुप्रीम कोर्ट ने दी है अंतरिम जमानत

यूपी विधानसभा के नव निर्वाचित विधायकों का आज (शनिवार) दोपहर करीब दो बजे से ट्रेनिंग प्रोग्राम है लेकिन इस ट्रेनिंग में सीतापुर जेल से छूटकर आए सपा नेता आजम खान शामिल नहीं होंगे. उसके बेटे अब्दुल्ला आजम भी इसमें हिस्सा नहीं लेंगे. दरअसल विधायकों को ई-विधान के तहत टेक्नोलॉजी का यह प्रशिक्षण एनआईसी के विशेषज्ञ देंगे. मालूम हो कि शुक्रवार से शुरू हुए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आज आखिरी दिन है, जिसमें यह ट्रेनिंग कार्यक्रम का ही हिस्सा है. आजम खान रामपुर शहर सीट और अब्दुल्ला आजम रामपुर की स्वार सीट से विधायक हैं. 

Advertisement

क्या विधानसभा सत्र में शामिल होंगे आजम?

जेल से आने के बाद आजम खान किसी भी राजनीति या सरकारी कार्यक्रम से दूरी बनाते दिख रहे हैं. ऐसे में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि क्या विधायक होने के नोते वह 23 मई से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होंगे. यह सत्र 31 मई तक चलेगा.

योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 26 मई को पेश करेगी. हालांकि, आजम खान को इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर विधायक पद की शपथ लेनी होगी, क्योंकि कोर्ट ने जेल में रहते हुए आजम खान को विधानसभा में शपथ लेने की अनुमति नहीं थी. 

ओम बिडला ने 'ई विधान' का शुभारंभ किया

लोकसभा स्पीकर ओम बिडला ने शुक्रवार को यूपी विधानसभा को पेपरलेस करने के लिए लागू नई तकनीक 'ई विधान' के औपचारिक शुभारंभ किया. इस दौरान सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष तक के नेता शामिल थे.

Advertisement

वहीं सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल भी हो रहा है, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव के साथ तस्वीर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, यूपी के विधानसभा अध्यक्ष सतीष महाना और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक साथ में बैठे नजर आ रहे हैं. 

अब पूरी विधानसभा की कार्रवाई पेपरलेस: योगी

सीएम योगी ने ई-विधान कार्यक्रम के दौरान कहा था कि हमने दो साल पहले ही पेपरलेस बजट को प्रस्तुत कर लिया था. ई-कैबिनेट और ई-बजट के बाद अब पूरी विधानसभा की कार्यवाई को पेपरलेस कर रहे हैं.

23 मई से शुरू हो रहे सत्र में आवश्यकतानुसार दस्तावेजों की हार्डकॉपी मिल सकेगी लेकिन आगामी सत्रों से सब कुछ पूरी तरह पेपरलेस होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अब विधायकों को सदन में बहुत मोटा बैग लाने की ज़रूरत नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement