Advertisement

Kannauj raid: सपा MLC पुष्पराज जैन पर टाइट हो रहा शिकंजा, अब कानपुर लाकर होगी पूछताछ

सपा एमएलसी पुष्पराज के ठिकानों पर आईटी ने रेड डाली थी. यह कार्रवाई अभी भी जारी है. उधर, आईटी की नई टीम पंपी जैन से पूछताछ भी कर रही है. पहले टीम ने रविवार देर रात तक पंपी जैन से पूछताछ की थी. अब उन्हें कानपुर लाया जा रहा है. कानपुर के एक्सप्रेस रोड पर पंपी जैन का दफ्तर है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम पंपी जैन को उनके दफ्तर ला रही है.

सपा एमएलसी पुष्पराज जैन (फाइल फोटो) सपा एमएलसी पुष्पराज जैन (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • कानपुर,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • शुक्रवार को मारे थे पंपी जैन के ठिकानों पर छापे
  • अभी तक जारी है छापेमारी की कार्रवाई

यूपी में सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. छापेमारी के बाद अब उनसे पूछताछ की जा रही है. इनकम टैक्स की टीम पुष्पराज जैन को पूछताछ के लिए कानपुर ला रही है. साथ में पुलिस भी मौजूद है.

इससे पहले कल देर रात तक इनकम टैक्स की टीम ने पंपी जैन से कई घंटों तक पूछताछ की थी. 

Advertisement

कन्नौज में सपा एमएलसी पुष्पराज के ठिकानों पर आईटी ने रेड डाली थी. यह कार्रवाई अभी भी जारी है. उधर, आईटी की नई टीम पंपी जैन से पूछताछ भी कर रही है.

पहले टीम ने रविवार देर रात तक पंपी जैन से पूछताछ की थी. अब उन्हें कानपुर लाया जा रहा है. कानपुर के एक्सप्रेस रोड पर पंपी जैन का दफ्तर है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम पंपी जैन को उनके दफ्तर ला रही है. 

31 दिसंबर को मारे थे छापे

उत्तर प्रदेश में कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों बाद आयकर विभाग ने 31 दिसंबर को कानपुर, कन्नौज के साथ-साथ लखनऊ और मुंबई में भी छापेमारी की थी. ये छापे इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी और मोहम्मद याकूब के ठिकानों पर मारे गए. पुष्पराज जैन समाजवादी पार्टी से MLC हैं. इन्होंने हाल ही में अखिलेश यादव से समाजवादी इत्र लॉन्च कराया था. पुष्पराज कन्नौज में उसी इलाके में रहते हैं जहां पीयूष जैन का पुश्तैनी घर है. 

Advertisement

पीयूष जैन के पास से मिला कैश और सोना

इससे पहले आईटी ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी की थी. इस दौरान जांच एजेंसी को पीयूष के ठिकानों ने 196 करोड़ रुपए कैश और 23 किलो सोना मिला था. इसके अलावा पीयूष के घर से 600 किलो चंदन का तेल भी मिला था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement