Advertisement

यूपी: विकास कार्यों के दम पर सपा अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 2017 में होने वाले चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन की बात से इनकार किया है. सीएम अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी विकास के मुद्दे पर अकेले चुनावी मैदान पर उतरेगी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
सुरभि गुप्ता
  • इटावा,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी साल 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव अकेले और अपनी सरकार के विकास कार्यों के दम पर लड़ेगी. सीएम ने कहा कि सपा ने अपने घोषणा पत्र में किए सभी वादों को पूरा किया है.

अकेले चुनाव लड़ेगी सपा
सीएम अखिलेश अंतरराष्ट्रीय सारस संरक्षण संगोष्ठी में शामिल होने आए थे. इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, 'समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव में किसी दल के साथ हाथ मिलाने वाली नहीं है. हम अकेले लड़ेंगे, हमें सरकार द्वारा किए गए विकास के कार्यों पर भरोसा है.’

Advertisement

विकास की बात करें सभी दल
मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारी सरकार ने बहुत काम किया है. पार्टी की तरफ से चुनाव में किए गए वादे पूरे किए हैं. अन्य राजनीतिक दल विकास की बात क्यों नहीं करते, उन्हें उसकी चिंता क्यों नहीं है.’

सुझावों पर होगा अमल
अखिलेश ने सारस संरक्षण संगोष्ठी में कहा कि उनकी सरकार सारस संरक्षण के लिए दलदली भूमि और ताल-तालाबों को बचाए रखने के लिए सजग है, क्योंकि यह खेती और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है. सीएम ने कहा कि संगोष्ठी में दिए गए सुझावों पर भी अमल किया जाएगा.

इनपुट-भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement