Advertisement

वाराणसी: महिलाओं के Toilet में जाते हो, शर्म नहीं आती...? सपा की महिला नेता ने मंगवाई माफी

वाराणसी के नगर निगम मुख्यालय में आई सपा की महिला नेता ने जब लेडीज Toilet का इस्तेमाल करते पुरूषों को देखा तो वह भड़क गईं. उन्होंने आधे घंटे तक इसे लेकर जमकर हंगामा किया. फिर उन पुरुषों से माफी भी मंगवाई जो महिला Toilet का इस्तेमाल करते पाए गए थे.

किसी काम के चलते नगर निगम मुख्यालय आईं थीं सपा की महिला नेता. किसी काम के चलते नगर निगम मुख्यालय आईं थीं सपा की महिला नेता.
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

वाराणसी नगर निगम के लिए कहावत 'चिराग तले अंधेरा' बिल्कुल सटीक बैठती है. क्योंकि वाराणसी नगर निगम मुख्यालय में ही आपको गंदे शौचालय (Toilet) देखने को मिल जाएंगे. यही नहीं, यहां हालात ऐसे हैं कि महिलाओं के Toilet का इस्तेमाल पुरुष करते हैं. इस बात की पोल तब खुली जब पुरुषों को महिलाओं के Toilet का इस्तेमाल करते हुए सपा की एक महिला ने रंगे हाथों पकड़ा.

Advertisement

सपा की महिला नेता ने महिला Toilet का इस्तेमाल कर रहे पुरुषों को जमकर लताड़ा. कहा कि लेडीज Toilet इस्तेमाल करते आपको शर्म नहीं आती? इनमें से एक तो खुद नगर निगम का ही कर्मचारी था जो कि महिलाओं का Toilet इस्तेमाल कर रहा था. महिला नेता ने सभी को डांटते हुए उनसे माफी मंगवाई और दोबारा ऐसी गलती न करने की सलाह दी. महिला नेता के हंगामे के बाद नगर निगम के अधिकारियों के भी होश उड़ गए. उन्होंने कहा कि आगे से इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि महिलाओं के Toilet को कोई पुरुष इस्तेमाल न करे.

पुरुषों को महिला Toilet में जाते देखा
जानकारी के मुताबिक, हंगामा करने वाली सपा की इस महिला नेता का नाम जानकी यादव है. वह बुधवार की सुबह किसी काम के चलते नगर निगम मुख्यालय आई हुईं थीं. उन्हें Toilet जाने की जरूरत पड़ी तो देखा कि महिला शौचालय में दो पुरुष टॉयलेट कर रहे हैं. जिसके बाद वह बाहर खड़ी हो गईं. उसके बाद फिर एक और पुरुष अंदर गया और यह सिलसिला चलता रहा. उन्होंने कहा कि जब यह Toilet महिलाओं के लिए बना हुआ है और बाहर भी इसका बोर्ड लगा हुआ है तो पुरुष इसका इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं?

Advertisement

'अधिकारी क्यों नहीं लेते सुध?'
उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त इसी इमारत में आकर बैठते हैं और मेयर तो खुद एक महिला हैं. आखिर क्यों नहीं महिलाओं की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है? अगर महिला Toilet में पहले से मौजूद पुरुष हैं और महिला के साथ कोई घटना घट जाती है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? उन्होंने बताया कि नगर निगम की महिला कर्मचारियों को भी इससे दिक्कत होती होगी. लेकिन कोई शर्म के कारण वे इस बारे में बोल नहीं पाती होंगी.

आधे घंटे तक चला हंगामा
महिला नेता जानकी यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत' की बात करते हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं. तो फिर इस बारे में वो क्यों नहीं कुछ एक्शन लेते. यहां भी महिलाओं की सुरक्षा का ही तो सवाल है. इसके अलावा जानकी यादव ने Toilet में साफ सफाई न होने की भी बात बताई. लगभग आधे घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे का संज्ञान वाराणसी के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह ने लिया. उन्होंने पूरे मामले में जांच कराकर कार्रवाई की बात की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement