Advertisement

तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, 2 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

एक बार फिर तेज रफ्तार ने दो युवकों की जान ले ली और तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. यह मामला ग्रेटर नोएडा का है. पढ़ें पूरी खबर...

सड़क दुर्घटना सड़क दुर्घटना
तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-1 के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. कार में सवार 5 लोगों में से 2 की मौत हो गई और 3 घायल हो गए हैं.

हादसा इतना जबरजस्त था कि टक्कर के बाद कार के परखरच्चे उड़ गए हैं और कार में सवार लोग कार मे फंस गए, जिन्हें कई घंटों की मशक्कत के बाद कटर से काटकर बाहर निकाला गया.

Advertisement

हालांकि इस दुर्घटना में दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी, लेकिन तीन घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से दो की हालत गंभीर देखते हुए आईसीयू में इलाज चल रहा है.

स्विफ्ट डिजायर कार की हालत बता रही है कि कार की रफ्तार कितनी तेज रही होगी और हादसा कितना जबरजस्त है.

इस घटना के तुरंत बाद ही लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई और लोग फंसी हुई सवारियों  को निकालने में लग गए. 4 लोगों को तो तुरंत निकाल कर पास के अस्पताल पंहुचा दिया गया, लेकिन एक आदमी गाड़ी में फंसा रह गया घंटो मशक्कत के बाद उस आदमी को कटर मशीन और लोगों की मदद से निकला गया.

हालांकि दुर्घटना स्थल पर पुलिस को पहुंचने में देर हुई. इस पर लोगों ने यह आरोप भी लगाया कि यदि पुलिस समय पर दुर्घटना स्थल पर पहुंच जाती तो संभवत: दो लोगों की जान नहीं जाती.

Advertisement

कटर मशीन के इंतजाम में हुई देरी के कारण दो लोगों को नहीं बचाया जा सका.  

अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में 5 लोग लाए गए थे, जिनमें अमर और राजेश की मौत हो गई और घायलों में कुलदीप सिंह, प्रमोद कुमार की हालत गंभीर बनी हुए है.

ये सभी लोग ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिए हैं और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement