Advertisement

नोएडा: एलिवेटेड रोड पर चलती कार जलकर हुई राख, ड्राइवर ने बचाई जान

नोएडा के एलिवेटेड रोड पर एक होंडा सिटी कार में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी आती तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी.

कार जलकर खाक (Photo- AajTak) कार जलकर खाक (Photo- AajTak)
aajtak.in
  • नोएडा ,
  • 06 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

  • नोएडा के एलिवेटेड रोड पर कार में लगी आग
  • ड्राइवर ने बचाई जान, कोई हताहत नहीं

नोएडा थाना सेक्टर- 24 क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर के सामने एलिवेटेड रोड पर एक होंडा सिटी कार में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी आती तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत रही कि कार चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी से निकल कर अपने आप को बचा लिया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.

Advertisement

बता दें कि आग उस वक्त लगी जब ड्राइवर कार को मेकेनिक से ठीक कराने के लिए ले जा रहा था. इस दौरान कार इस्कॉन मंदिर के सामने एलिवेटिड रोड पर पहुंची, तभी कार में भयानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कार चालक कुछ समझ पाता उससे पहले ही कार को आग ने पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई.

वहीं, वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी और आग को बुझाने की कोशिश की. फायर ब्रिगेड को फोन किया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी जलकर राख हो गई थी.

जानकारी के अनुसार कार तेज रफ्तार से सेक्टर-61 से सेक्टर-18 की ओर आ रही थी, तभी अचानक कार में आग लगी और कार आग की चपेट में आ गई. आग इतनी तेज थी कि कार में बैठा ड्राइवर बड़ी मुश्किल से बाहर निकला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement