Advertisement

अयोध्या विकास प्राधिकरण को सौंपा गया राम मंदिर का नक्शा, जल्द हो सकता है पास

यह पूरा परिसर 70 एकड़ भूमि का है. लेकिन विकास प्राधिकरण में शनिवार को 67 एकड़ जमीन के लिए मानचित्र जमा किया गया है.

राम मंदिर का नक्शा विकास प्राधिकरण को सौंपा राम मंदिर का नक्शा विकास प्राधिकरण को सौंपा
बनबीर सिंह
  • अयोध्या,
  • 29 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST
  • 67 एकड़ जमीन का नक्शा जल्द हो सकता है पास
  • अयोध्या विकास प्राधिकरण में जमा किया गया नक्शा
  • बाकी बची जमीनों के लिए बाद में ली जाएगी मंजूरी

अयोध्या विकास प्राधिकरण जल्द ही राम जन्मभूमि परिसर की 67 एकड़ जमीन का नक्शा पास कर सकता है. हालांकि यह पूरा परिसर 70 एकड़ भूमि का है. लेकिन विकास प्राधिकरण में शनिवार को 67 एकड़ जमीन के लिए मानचित्र जमा किया गया है. योजना यह है कि जैसे-जैसे राम मंदिर के अतिरिक्त कुछ निर्माण होगा, उसका नक्शा उसी समय पास कराया जाएगा. मानचित्र जमा करते समय 65 हजार रुपये, प्रारंभिक शुल्क के रूप में जमा किया गया है. मानचित्र के साथ अग्निशमन, उड्डयन विभाग, नजूल विभाग, वन विभाग समेत 9 विभागों से एनओसी के लिए किए गए आवेदन की कॉपी भी जमा की गई है.  

Advertisement

इससे पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने आजतक को बताया, 'अब राम मंदिर का निर्माण कराने के लिए तो नक्शा पास कराना ही है. अलग-अलग विभागों से एनओसी लेनी है. इस तरह की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही हम अपना काम शुरू करने वाले हैं. जो जरूरी चीजें हैं उस पर स्वीकृति लेनी जरूरी है. आज ऑफिस बंद नहीं होगा और अफसर मौजूद रहेंगे तो नक्शा जमा हो जाएगा. तैयारी इसकी शुक्रवार को ही हो गयी थी. जो कागजात और जो शुल्क हैं वो विकास प्राधिकरण को जमा किया जाएगा.' 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने हाल ही में कहा था कि 70 एकड़ भूमि को ध्यान में रखकर राम मंदिर का नक्शा पास कराया जाएगा और यह बाद में तय होगा कि क्या चीजें कहां पर बनेगी. नए नक्शे के हिसाब से काफी चीज़ों में बदलाव होना है, मसलन पुराने राम चबूतरे को तोड़ा जा रहा है.

Advertisement

अयोध्या में मंदिर निर्माण का काम चालू है और मौजूदा समय में राम चबूतरे को तोड़ा जा रहा है क्योंकि यह चबूतरा राम मंदिर मॉडल के बीचो-बीच आ रहा है. सीता रसोई समेत 67 एकड़ में स्थापित कई जर्जर मंदिरों को गिराया गया है. अब मानस भवन के कुछ हिस्सों को गिराने की तैयारी है. इसलिए भवन को गिराया जा रहा है.  

और पढ़ें- अयोध्या को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी, मोदी सरकार खर्च करेगी एक लाख करोड़ रुपये

राम चबूतरा ही राम मंदिर आंदोलन का पूरा इतिहास समेटे हुए है. राम चबूतरे के इतिहास की बात करें तो विवादित ढांचे की दीवार के बाहरी हिस्से में 21 गुना 17 फुट का एक चबूतरा था, जिसे राम चबूतरा कहा जाता था. जहां राम की बाल स्वरूप की एक मूर्ति विराजमान थी और यहां लगभग उतने ही लोग पूजन अर्चन के लिए इकट्ठा होते थे जितना अयोध्या के अन्य प्रतिष्ठित मंदिरों में होते थे. 

सुप्रीम कोर्ट में मंदिर-मस्जिद विवाद की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने सबसे पहले इसी राम चबूतरे को रामजन्म स्थान माना था. यही नहीं विश्व हिंदू परिषद ने जब शिलान्यास कार्यक्रम किया था तब इसी चबूतरे के बगल राम मंदिर का शिलान्यास किया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement