Advertisement

प्रयागराज: दागी पुलिसकर्मियों पर SSP का एक्शन, 131 दिन में 132 को किया लाइन हाजिर-सस्पेंड

UP News: यूपी कैडर के तेजतर्रार आईपीएस अफसरों में शुमार अजय कुमार को योगी सरकार ने 4 जनवरी 2022 को प्रयागराज जिले की कमान सौंपी थी. 6 जनवरी को जिले की कमान संभालने के बाद एसएसपी अजय कुमार जिले की कानून व्यवस्था सुधारने में जुटे हैं.

प्रयागराज पुलिस (फाइल फोटो) प्रयागराज पुलिस (फाइल फोटो)
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST
  • दागी पुलिसकर्मियों पर SSP का एक्शन
  • 132 को किया लाइन हाजिर और सस्पेंड

UP News: प्रयागराज जिले के एसएसपी अजय कुमार दागी पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रहे हैं. उन्होंने अपने 5 महीने के कार्यकाल में अबतक 132 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर और सस्पेंड किया है. ऐसा कर उन्होंने 131 दिन के अपने कार्यकाल में 132 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर नया रिकॉर्ड बनाया है.

एसएसपी अजय कुमार ने 6 जनवरी से 18 मई तक 4 इंस्पेक्टर, 23 सब इंस्पेक्टर, 1 हेड कॉन्स्टेबल और 16 कॉन्स्टेबल को मिलाकर कुल 44 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है जबकि 7 इंस्पेक्टरों और थाना प्रभारियों, 28 सब इंस्पेक्टरों, 16 हेड कॉन्स्टेबलों और 36 कॉन्स्टेबलों के साथ ही एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को सस्पेंड किया है. कुल 89 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं. एसएसपी ने सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच भी बैठा दी है. 

Advertisement

एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक, सभी पुलिसकर्मियों को सरकारी कार्यों में जान-बूझकर लापरवाही बरतने, आदेशों की अवहेलना और जनता के साथ खराब व्यवहार करने के मामले में लाइन हाजिर और सस्पेंड किए गए हैं. उनकी ओर से जिले में तैनात पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है कि अगर भ्रष्टाचारियों, कदाचारियों, अपराधियों, दबंगों, जुआरियों, सट्टेबाजों, और दलालों से उनकी मिलीभगत और सांठगांठ की कोई जानकारी मिलेगी तो बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यूपी कैडर के तेजतर्रार आईपीएस अफसरों में शुमार अजय कुमार को योगी सरकार ने इसी साल 4 जनवरी को प्रयागराज जिले की कमान सौंपी थी. 6 जनवरी को जिले की कमान संभालने के बाद एसएसपी अजय कुमार जिले की कानून व्यवस्था सुधारने में जुटे हैं. वह 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वह हरदोई में एसपी के पद पर तैनात थे.

Advertisement

खाड़ी देशों में इंजीनियर रह चुके अजय कुमार दुबई में एक साल काम करने के बाद स्वदेश आ गए थे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की थी. अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने सिविल सर्विसेज् एग्जाम में 108वीं रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की थी. प्रयागराज में बतौर कप्तान 5 माह के कार्यकाल में एसएसपी अजय कुमार को कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा है. जिले में गंगा पार और यमुना पार इलाके में कई आपराधिक घटनाएं भी हुईं. सबसे बड़ी घटना 16 अप्रैल को नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या हुई थी. इसके एक हफ्ते बाद ही 23 अप्रैल को थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर में भी एक परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी.

हालांकि, बेहद कम समय में एसएसपी अजय कुमार ने इन दोनों घटनाओं को वर्कआउट कर लिया. सामूहिक हत्याकांड मामले में बिहार के खरवार गैंग के अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा. वहीं, 12 मई को एक होटल से सगाई समारोह के दौरान लाखों की हुई चोरी का भी एसएसपी ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने चोरी के इस मामले में जैकी गैंग के 5 सदस्यों को अरेस्ट किया. चोरी का लगभग पूरा माल भी बरामद कर लिया है.

एसएसपी अजय कुमार के कामकाज को लेकर वरिष्ठ अधिकारी भी जहां उनकी पीठ थपथपा चुके हैं. दोनों मामलों के वर्कआउट होने पर एसीएस होम ने पुलिस टीम को एक-एक लाख का इनाम घोषित किया है. एसएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में प्रयागराज पुलिस का मनोबल इन दिनों बढ़ा हुआ है. अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement