Advertisement

पुलिसवालों की हिमायत कर मुश्किल में फंसे मैनपुरी और इटावा के SSP, चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव की शिकायत के बाद मैनपुरी और इटावा के एसएसपी से कड़े सवाल पूछे हैं. आयोग ने मैनपुरी और इटावा के SSP को आदेश दिया है कि मतदाताओं पर किसी खास पार्टी को वोट देने का दबाव डालने के आरोपी 6 सब इंस्पेक्टरों को ड्यूटी से तत्काल प्रभाव से हटाया जाए.

चुनाव आयोग ने मैनपुरी और इटावा के SSP चुनाव आयोग ने मैनपुरी और इटावा के SSP
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के चलते अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हो गई है. निर्वाचन आयोग ने मैनपुरी और इटावा के SSP को आदेश दिया है कि मतदाताओं पर किसी खास पार्टी को वोट देने का दबाव डालने के आरोपी 6 सब इंस्पेक्टरों को ड्यूटी से तत्काल प्रभाव से हटाया जाए. आयोग ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव की शिकायत के बाद यह फैसला कर मैनपुरी और इटावा के एसएसपी को यह आदेश दिया है.

Advertisement

चुनावी ड्यूटी से रिलीव किए जाने वाले ये सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद, कादिर शाह, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, सत्यभान और राजकुमार गोस्वामी हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल की बैठक में आयोग ने मैनपुरी के एसएसपी से यह भी बताने को कहा है कि इस लोकसभा सीट पर उप चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति में कैसे नियमों और आदेशों का उल्लंघन किया गया.

क्यों न लिया जाए एक्शन?

चुनाव आयोग ने एसएसपी से कहा है कि निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देशों के बावजूद नियमों की इस अनदेखी और लापरवाही बरतने के आरोप में उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन वाले प्रावधानों के तहत क्यों न अनुशासनिक कार्रवाई की जाए. एसएसपी को कहा गया है कि उन्होंने चार थाने के प्रभारी इंस्पेक्टरों को लंबी छुट्टी पर कैसे भेज दिया जबकि यहां उपचुनाव है. 

Advertisement

4 थानों के SHO को छुट्टी पर क्यों भेजा गया?

इन एसएसपी ने चार पुलिस थानों वैदपुरा, भरथना, जसवंत नगर और चौबिया के SHO को आचार संहिता लागू होने के बावजूद बिना आयोग की अनुमति के लंबी छुट्टी पर जाने की अनुमति कैसे दे दी?

बता दें कि यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा उपचुनाव की घोषणा के बाद से ही लगातार अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाती रही है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने इसे लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था. राम गोपाल यादव ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की थी.

कई दिनों से सवाल उठा रही है सपा

सपा का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन लोगों पर सत्तारुढ़ दल के उम्मीदवार को ही वोट देने का दबाव बना रहा है. इसे लेकर सपा नेताओं के एक डेलिगेशन ने 27 नवंबर को यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी यानी सीईओ से भी मुलाकात की थी. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सपा के डेलिगेशन ने प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत करते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग की थी.

'लोगों पर दवाब बना रही BJP'

सपा ने बीते दिन ही आरोप लगाया था कि स्थानीय प्रशासन लोगों पर सत्तारुढ़ दल के उम्मीदवार को ही वोट देने का दबाव बना रहा है. इसे लेकर सपा नेताओं के एक डेलिगेशन ने 27 नवंबर को यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी यानी सीईओ से भी मुलाकात की थी. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सपा के डेलिगेशन ने प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत करते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement