Advertisement

UP: संभल में होली मिलन समारोह के दौरान ढहा बीजेपी का मंच, कई घायल

यूपी के संभल में होली मिलन के एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी का मंच ढहने की वजह से कई नेता घायल हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वहां लोग इस पर चुटकी लेने से भी नहीं चूके.

होली मिलन कार्यक्रम के दौरान ढहा बीजेपी का मंच, कई घायल होली मिलन कार्यक्रम के दौरान ढहा बीजेपी का मंच, कई घायल
aajtak.in
  • नई दिल्ली.,
  • 23 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के होली मिलन समारोह के दौरान मंच ढह जाने से पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष समेत कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं. यह घटना शुक्रवार की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही पार्टी के नेता होली मिलन कार्यक्रम के लिए स्टेज पर पहुंचे तो स्टेज ढह गया. वीडियो में नेताओं को गिरते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि मंच पर तादाद से ज्यादा लोग जमा हो गए थे और मंच इतना वजन उठा पाने में सक्षम नहीं था.

दरअसल, होली मिलन के कार्यक्रम के दौरान एक नेता मंच से भाषण दे रहे थे. वो बोल रहे थे कि बीजेपी संस्कारवानों की पार्टी है. अगर हमारी पार्टी का भी कोई गलत करता है तो पार्टी उसका साथ नहीं देती है. इसी दौरान असंतुलन के चलते मंच पर खड़े सारे लोग पीछे की ओर गिर जाते हैं.

घायल बीजेपी नेताओं को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग चुटकी ले रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा है कि यह घटना झूठ बोलने की सजा है. तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि अगली बार यह पूछ कर मंच पर चढ़ना कि एक साथ कितने लोग स्टेज पर चढ़ रहे हैं.

Advertisement
ओवरलोडिंग की वजह से लोग गिर गए. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि होली मिलन कार्यक्रम के दौरान हुई यह घटना बीजेपी के खिलाफ नेहरू की साजिश थी.

एक यूजर ने लिखा कि पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों में इसी तरह डूबेगी यह संकेत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement