Advertisement

निशाने पर अंबेडकर की प्रतिमा, अब इस कड़े कानून से निपटेगा प्रशासन

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने इस संबंध में जारी आदेश में शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है.

सिद्धार्थनगर में तोड़ी गई अंबेडकर की प्रतिमा सिद्धार्थनगर में तोड़ी गई अंबेडकर की प्रतिमा
अमित कुमार दुबे
  • मथुरा,
  • 02 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किए जाने के कई मामले सामने आए. इस बीच मथुरा जनपद में ऐसी किसी संभावित घटना को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाके में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं और ऐसा करने वालों के खिलाफ रासुका लगाने की चेतावनी भी दी है.

Advertisement

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने इस संबंध में जारी आदेश में शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है. चौधरी ने अंबेडकर तथा अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का प्रयोग किए जाने की चेतावनी जारी की है.

उन्होंने दलितों सहित सभी वर्गों के लोगों को आश्वस्त किया है कि जनपद में इस प्रकार की कोई भी घटना नहीं होने दी जाएगी और अगर किसी ने ऐसा करने की चेष्टा भी की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी घटनाओं से बीजेपी सांसद भी नाराज

वहीं बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाये जाने से नाराज भारतीय जनता पार्टी की बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले ने मांग की थी कि बाबा साहेब की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज किया जाए.

Advertisement

प्रतिमा तोड़ने के कई मामले

गौरतलब है कि इलाहाबाद में झूसी के त्रिवेणीपुरम में डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को निशाना बनाया गया. इसके बाद सिद्धार्थनगर में भी शुक्रवार रात अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई. इससे पहले आजमगढ़ में भी बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को निशाना बनाया गया था. लगातार ऐसी घटनाओं से लोग आक्रोशित हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement