Advertisement

STF ने खोला 'चीटिंग चिप' का गहरा जाल तो पेट्रोल पंप पर हड़ताल जैसा हाल

लखनऊ में पेट्रोल पंपों पर घटतौली के खेल के खिलाफ एसटीएफ की छापेमारी लगातार तीसरे दिन भी जारी रही. सोमवार को एसटीएफ ने लगभग 4 पेट्रोल पंप पर शाम तक छापेमारी की थी. हालांकि बताया जा रहा है कि एसटीएफ और भी पेट्रोल पंप पर दबिश दे सकती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
मौसमी सिंह/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:59 AM IST

लखनऊ में पेट्रोल पंपों पर घटतौली के खेल के खिलाफ एसटीएफ की छापेमारी लगातार तीसरे दिन भी जारी रही. सोमवार को एसटीएफ ने लगभग 4 पेट्रोल पंप पर शाम तक छापेमारी की थी. हालांकि बताया जा रहा है कि एसटीएफ और भी पेट्रोल पंप पर दबिश दे सकती है. एसटीएफ के तेवर और छापों से प्रदेश की राजधानी में पेट्रोल पंप चला रहे लोगों के बीच हडकंप मचा हुआ है. सोमवार को लखनऊ के ज्यादातर पेट्रोल पंपों के शटर बंद रहे. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के खिलाफ लखनऊ के पेट्रोल पंप हड़ताल पर जा सकते हैं.

Advertisement

लगाया 'जुगाड़'
जब एसटीएफ की टीम मुख्यमंत्री आवास से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित जियामऊ पेट्रोल पंप पहुंची तो वहां मशीनों पर एक पर्चा मिला. लगभग हर मशीन पर यह लिखा था कि इसका नोजल खराब है. कुछ मशीनों पर यहां ऑटोमेशन खराब है भी लिखा पाया गया. दरअसल, छापेमारी से बचने के लिए पेट्रोल पंप यह पैंतरा इस्तेमाल कर रहे हैं. एसटीएफ की रेड के पहले दिन के बाद से ही जगह-जगह पर इस तरह के पर्चे दिख रहे हैं.

एसटीएफ का कहना है कि पेट्रोल पंप मालिक अपनी चोरी रोकने के लिए एक-दो दिन के भीतर ही तेल कंपनियों को फोन करके अपनी मशीन खराब होने की जानकारी दे रहे हैं. कई जगह तो पेट्रोल पंप वालों ने मशीन से वह पूरा नक्शा ही निकाल लिया था जिसमें वह चीटिंग चिप लगा था.

Advertisement
प्रदेश के कोने-कोने में फैला है जाल
कई जगह पेट्रोल पंप पर पहुंचते ही मैनेजर और मालिक भाग खड़े हो रहे हैं. वहीं अधिकतर जो ग्रुप और मालिक हैं इस पूरे रैकेट से अंजान होने की दलील दे रहे हैं. हालांकि एसडीएम को मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यह जाल कई जिलों में प्रदेश के कोने-कोने में फैला हुआ है.

 

हड़ताल के आसार
STF के छापों से परेशान लखनऊ के पेट्रोल पंप मालिकों ने हड़ताल के हालात बना दिए हैं. पंप मालिकों ने कहा, "हम पेट्रोल पंप चलाने में असमर्थ हैं. हमारे कर्मचारी एसटीएफ के डर से भाग गए हैं." आपको बता दें कि अब तक लखनऊ के दर्जनभर से ज्यादा पेट्रोल पंप चिप लगाकर तेल चोरी करते पकड़े गये हैं और इस आरोप में न सिर्फ उन्हें सील किया गया है बल्कि 25 से ज्‍यादा लोग जेल भी भेजे जा चुके हैं.

हर दिन पड़ रहे छापों के बाद लखनऊ के कई पेट्रॉल पंप अचानक सोमवार रात बंद हो गए और लोगों की भीड़ ज्यादातर पेट्रोल पंप पर लगने लगी. संभावना ये जताई जा रही है कि कभी भी यूपी के पेट्रोल पंप मालिक हड़ताल का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement