Advertisement

Greater Noida: पागल कुत्ते ने 24 घंटे में 14 लोगों को काटा, पकड़ने आई टीम को 5 घंटे तक छकाता रहा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम सोसाइटी में पिछले 24 घंटे के दौरान पागल कुत्ते ने 14 लोगों को काट लिया. जिसमें बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं. रविवार को सोसाइटी के लोगों की शिकायत पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी एक टीम कुत्तों को पकड़ने के लिए पहुंची. कर्मचारियों को एक पागल कुत्ते को पकड़ने के लिए 5 घंटा का समय लगा.

(प्रतीकात्मक फोटो- PTI) (प्रतीकात्मक फोटो- PTI)
तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम सोसाइटी में पिछले 24 घंटे के दौरान पागल कुत्ते ने 14 लोगों को काट लिया. जिसमें बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं. आवारा कुत्ते ने लोगों के हाथ और पैर पर हमला कर उन्हें गंभीर जख्मी कर दिया. कुछ घायलों को नजदीकी अस्पताल भर्ती कराना पड़ा है, जबकि ज्यादातर लोग प्राथमिक उपचार के बाद सोसाइटी लौट आए हैं. वहीं, शिकायत मिलने पर पहुंची ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी टीम को एक पागल कुत्ते को पकड़ने के लिए 5 घंटा का समय लगा.

Advertisement

बताया गया कि शनिवार की सुबह एक बच्ची पार्क में खेल रही थी, तभी पागल कुत्ते ने बच्ची को बुरी तरह जकड़ लिया और बच्ची के पैर में अपने दांत गड़ा दिए. इसके बाद एक बुजुर्ग महिला के पैर में भी कुत्ते ने काट लिया.

यही नहीं, कुत्ते के आतंक से सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं बच पाया. कुत्ते ने उसके दोनों पैरों पर काट लिया. आवारा कुत्ते ने शनिवार और रविवार यानी दो दिन तक एक बच्ची समेत 14 लोगों को अपना शिकार बनाया. 

घटना के बाद से सोसायटी के लोगों में दहशत पसर गई. लोग फ्लैट से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं. लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों के खिलाफ प्रशासन को कड़े कदम उठाने की जरूरत है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement