Advertisement

नोएडा में आवारा कुत्तों की दहशत, गाजियाबाद की महिला SDM को काटा

Noida News: नोएडा के सेक्टर-137 पारस टीएरा सोसायटी में रहने वाली गाजियाबाद की एसडीएम को कुत्ते ने काट लिया. इस घटना के बाद एसडीएम ने मामले की शिकायत की तो आवारा कुत्तों को पकड़ने वाली टीम मौके पर पहुंची. जब टीम पहुंची तो डॉग लवर्स ने हंगामा शुरू कर दिया.

गाजियाबाद की SDM को कुत्ते ने काटा. (Representational image) गाजियाबाद की SDM को कुत्ते ने काटा. (Representational image)
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • नोएडा के सोसाइटियों में आवारा कुत्तों का कहर
  • सोसायटी में ही रहती है एसडीएम गुंजा सिंह

यूपी के अलग-अलग शहरों में आवारा कुत्तों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. अब ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-137 पारस टीएरा सोसायटी का है, यहां रहने वाली गाजियाबाद की एसडीएम गुंजा सिंह को आवारा कुत्ते ने काट लिया. गुंजा सिंह इसी सोसायटी में रहती हैं.

कुत्ते के काटने की घटना के बाद गुंजा सिंह ने इसकी शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए डॉग स्नैचर की टीम पहुंची. जब डॉग स्नैचर की टीम कुत्तों को पकड़ने सोसाइटी में पहुंची तो डॉग लवर्स ने हंगामा शुरू कर दिया.

Advertisement

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राजधानी लखनऊ में पिटबुल डॉग के हमले में 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी. हमले के दौरान पिटबुल ने महिला को नोच-नोचकर मार डाला था. पड़ोसियों का दावा था कि हमले में महिला का मांस निकल आया था. इस घटना के बाद लखनऊ नगर निगम ने पिटबुल को कब्जे में ले लिया था. लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों का कहना था कि पिटबुल के लाइसेंस को कैंसल कर उसे जब्त कर लिया गया है.

इधर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पालतू कुत्तों के लिए रिसॉर्ट बनाने की योजना पर काम कर रहा है. कुत्तों को लेकर इलाके में बढ़ रहे विवादों को सुलझाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस बड़ी योजना को जल्द ही अमलीजामा पहनाने वाला है. इस रिसॉर्ट में कुत्तों के लिए बाकायदा डे-बोर्डिंग का इंतजाम होगा और यहां पार्टी भी का जा सकेगी.

Advertisement

प्लान के मुताबिक, रिसॉर्ट में कुत्तों के लिए ट्रेंनिंग का भी इंतजाम किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इसके लिए योजना तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement