Advertisement

बागपत: सस्पेंड हुए मुस्लिम सब-इंस्पेक्टर ने कटवाई दाढ़ी, हुए बहाल

अब इंतेशार अली एसपी के सामने दाढ़ी कटवाकर पेश हुए. जिसके बाद इंतेशार अली को बहाल किया गया. वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर यह विभागीय कार्रवाई पुलिस मैनुअल के तहत ही की गई थी.

दाढ़ी रखने की वजह से सस्पेंड हुए थे सब-इंस्पेक्टर (फाइल फोटो) दाढ़ी रखने की वजह से सस्पेंड हुए थे सब-इंस्पेक्टर (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 24 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • दाढ़ी कटवाकर पेश हुए दारोगा इंतेशार अली
  • दारोगा इंतेशार अली को किया गया बहाल
  • दाढ़ी के कारण दारोगा को किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर को लंबी दाढ़ी रखने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था. हालांकि अब सब-इंस्पेक्टर ने दाढ़ी कटवा ली है, जिसके बाद उन्हें बहाल किया गया है.

पूरा मामला बागपत के रमाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतेशार अली और उनकी लंबी दाढ़ी से जुड़ा है. बागपत के पुलिस अधीक्षक ने सब-इंस्पेक्टर को तीन बार दाढ़ी कटवाने की चेतावनी दी थी लेकिन इसके बावजूद भी वो बड़ी दाढ़ी में ही ड्यूटी करते रहे. इसी वजह से बागपत के एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर पुलिस लाइन भेज दिया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

हालांकि अब इंतेशार अली एसपी के सामने दाढ़ी कटवाकर पेश हुए. जिसके बाद इंतेशार अली को बहाल किया गया. वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर यह विभागीय कार्रवाई पुलिस मैनुअल के तहत ही की गई थी.

दाढ़ी कटवाने के बाद दारोगा को किया बहाल

क्या कहता है पुलिस मैनुअल?

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस मैनुअल और नियमों के अनुसार सिखों को छोड़कर किसी को भी वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बिना दाढ़ी रखने की इजाजत नहीं है. पुलिस विभाग के कर्मचारी बिना अनुमति मूंछें तो रख सकते हैं लेकिन दाढ़ी नहीं रख सकते हैं. सिख धर्म के अलावा किसी दूसरे धर्म को मानने वाला ऐसा करता है तो उसे डिपार्टमेंट से इजाजत लेनी होती है.

यूपी पुलिस का सर्कुलर
उत्तर प्रदेश पुलिस नियमावली में 10 अक्टूबर 1985 को एक सर्कुलर जोड़ा गया, जिसके अनुसार मुस्लिम कर्मचारी एसपी से इजाजत लेकर दाढ़ी रख सकते हैं. हालांकि यूपी पुलिस के 1987 के सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि पुलिस वालों के लिए धार्मिक पहचान रखने की मनाही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement