Advertisement

महज 9 सेकेंड में ध्वस्त हो जाएंगे Supertech Twin Tower, इस्तेमाल होगा 4000 किलो बारूद

supertech emerald court सोसाइटी में बने ट्विन टावर अभी तक 22 मई 2022 को गिराए जा सकते हैं. फाइनल ध्वस्तीकरण से पहले इस महीने के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में ट्रायल ब्लास्ट किया जाएगा.

फाइल फोटो फाइल फोटो
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • 22 को धवस्त किए जाएंगे सुपरटेक के ट्विन टावर
  • पहले सियान और फिर एपैक्स को ध्वस्त किया जाएगा

नोएडा के सेक्टर 93 ए में स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी में बने ट्विन टावर को ध्वस्त करने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. सुपरटेक टावर को गिराने में 4000 किलो बारूद का इस्तेमाल किया जाएगा और महज 9 सेकेंड के वक्त में पूरी इमारत ध्वस्त हो जाएगी. अभी तक 22 मई 2022 को टावर के ध्वस्तीकरण की योजना है.

इमारतों के ध्वस्तीकरण के बाद आसपास के करीब 30 मीटर एरिया तक धूल उड़ेगी. धूल उड़ने के कारण आस एटीएस, पार्श्वनाथ और एमराल्ड के 14 टावरों के करीब 3500 फ्लैटों को अपना एरिया खाली करने के लिए कहा गया है. इमारत के धवस्तीकरण के 5 घंटे बाद ही लोग अपने-अपने घरों में जा सकेंगे. 

Advertisement

नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने कहा कि दोनों टॉवर सियान और अपैक्स को सिर्फ 9 सेकेंड में गिराया जाएगा. पहले सियान और फिर एपैक्स को ध्वस्त किया जाएगा. सियान 29 फ्लोर का टावर है जबकि यह टेक्स 32 फ्लोर का टावर है. उन्होंने कहा कि दोनों ही टॉवरों को ऐसे गिराया जाएगा, जिससे इनका मलबा प्रांगण क्षेत्र में ही गिरे.

साइट पर बुलाए जाएंगे 10 विदेशी इंजीनियर

टावर गिराने वाली कंपनी एडिफिस के पार्टनर उत्कर्ष मेहता ने बताया कि 9 सेकेंड में पूरी बिल्डिंग को गिरा दिया जाएगा. हम लोगों तक सही इंफॉर्मेशन पहुंचना चाहते थे. उन्होंने कहा कि विदेशों से 10 इंजीनियर साइट पर बुलाए जाएंगे. विदेशी इंजीनियर ब्लास्ट के लिए डिजाइनिंग तैयार कर रहे हैं. 

विदेशी इंजीनियर डिजाइनिंग पर ही विस्फोटक लगाए जाएगा. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग के बेसमेंट,1 फ्लोर, 2 फ्लोर, 6 फ्लोर, 10 फ्लोर,14 फ्लोर, 18 फ्लोर, 22 फ्लोर, 26 फ्लोर, 30 फ्लोर पर लगाई जाएगी, टावर्स को तोड़ने के लिए विदेशी इंजीनियरों के सुपरविजन में काम चल रहा है.

Advertisement

आसपास के फ्लैट्स के लिए 100 करोड़ रुपये का बीमा

एडिफिस एजेंसी के हेड उत्कर्ष मेहता ने बताया कि ध्वस्तीकरण वाले दिन आसपास के फ्लैटों को कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन फिर भी 100 करोड़ का बीमा कराया जा रहा है. अभी टावर में विस्फोटक लगाने के लिए काम चल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement