Advertisement

स्कूल में बच्चों के सामने किया जा रहा था ‘तंत्र मंत्र’, टीचर सस्पेंड

वीडियो में स्कूल के बरामदे में हवन होता दिख रहा है, जहां शिक्षक, बच्चे और गांव के लोग मौजूद हैं. वहीं एक महिला जीभ निकाले झूम रही है, जिसका उपचार किया जा रहा है. कुछ लोग हवन कुंड में आहुति देते दिख रहे हैं.

हाथरस के स्कूल की घटना हाथरस के स्कूल की घटना
खुशदीप सहगल
  • हाथरस,
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

इक्कीसवीं सदी के इस हाईटेक दौर में यूपी के हाथरस के एक स्कूल से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. शिक्षा के मंदिर में अंधविश्वास का खेल किस तरह खेला जा रहा था, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘तंत्र विद्या’ के जरिए एक महिला का उपचार किया जा रहा है और स्कूल के कई बच्चे आसपास खड़े होकर इसे देख रहे हैं.

Advertisement

स्कूल में हुआ था हवन

ये घटना हाथरस जिले के चंद्रगढ़ी गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुई. जिला शिक्षा बेसिक अधिकारी ने वीडियो का संज्ञान लेने के बाद स्कूल के टीचर जयशंकर सारस्वत को निलंबित कर दिया है.  ये स्पष्ट नहीं हो सका कि ये वीडियो कब का है, लेकिन जयशंकर सारस्वत की ओर से ये जरूर कहा गया कि स्कूल के नए सत्र की शुरुआत अच्छी हो, इसलिए ये हवन कराया गया था.

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई

वीडियो में स्कूल के बरामदे में हवन होता दिख रहा है, जहां शिक्षक, बच्चे और गांव के लोग मौजूद हैं. वहीं एक महिला जीभ निकाले झूम रही है, जिसका उपचार किया जा रहा है. कुछ लोग हवन कुंड में आहुति देते दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही शिक्षा विभाग में खलबली मच गई. हाथरस की बेसिक शिक्षा अधिकारी रेखा सुमन ने स्कूल में इस तरह की गतिविधि को बिल्कुल गलत बताया है. उन्होंने साथ ही स्कूल के शिक्षक जयशंकर सारस्वत के निलंबन का आदेश दिया.

Advertisement

आरोपी शिक्षक ने दी सफाई

उधर, आरोपी शिक्षक ने अपनी सफाई में कहा है कि स्कूल में तंत्र-मंत्र जैसा कुछ नहीं हुआ था बल्कि सरस्वती पूजन हुआ था. शिक्षक के मुताबिक जिस महिला के उपचार की बात कही जा रही है, उसे बुलाया नहीं गया था, वो खुद ही आई थी. उसे जब चक्कर आने लगे तो उसे वहां से उठा दिया गया था. शिक्षका का ये भी कहना है बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बिना उसका पक्ष जाने कार्रवाई की. शिक्षक ने साथ ही सवाल किया कि सरस्वती पूजन हिन्दुस्तान में नहीं होगा तो क्या पाकिस्तान में होगा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement