Advertisement

PM मोदी ने किया था उद्घाटन, एक हफ्ते में चोरी हो गई हाईटेक ट्रेन के नल की टोटियां

हाईटेक ट्रेन महामना एक्सप्रेस को शुरू हुए एक हफ्ता ही बीता है कि ट्रेन के सामान चोरी होने का सिलसिला भी चालू हो गया है. ट्रेन के सफाई कर्मचारियों ने अधिकारियों को स्लीपर और सेकंड एसी बोगी से टोटियां गायब होने की सूचना दी.

22 जनवरी को पीएम ने महामना एक्सप्रेस को दिखाई थी हरी झंडी 22 जनवरी को पीएम ने महामना एक्सप्रेस को दिखाई थी हरी झंडी
प्रियंका झा
  • लखनऊ,
  • 29 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

बीते हफ्ते पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे के दौरान हाईटेक ट्रेन महामना एक्प्रेस को हरी झंडी दी थी. लेकिन भारतीय रेल की दुर्दशा यह है कि ट्रेन के दूसरे फेरे में ही इसका सामान चोरी होना शुरू हो गया. गुरुवार को ट्रेन के वाराणसी पहुंचने पर उसकी कुछ टोटियां और टॉयलेट किट गायब मिले.

सफाई कर्मचारी की शिकायत के बाद हुई जांच
ट्रेन के सफाई कर्मचारियों ने अधिकारियों को स्लीपर और सेकंड एसी बोगी से टोटियां गायब होने की सूचना दी. इसके बाद पूरी ट्रेन की जांच की गई. इसमें पाया गया कि ट्रेन से काफी सामान गायब है. जिस सामान को निकाला नहीं जा सका, वह टूटी-फूटी हालत में मिला.

Advertisement

इसलिए खास है महामना एक्सप्रेस
पीएम मोदी ने इस ट्रेन को 22 जनवरी को हरी झंडी दिखाई थी. ट्रेन की सभी बोगियां फायरप्रूफ हैं. अगर ट्रेन के बाहर आग लगे तो यह आग अंदर तक नहीं पहुंच पाएंगी. ट्रेन में लगे बर्थ जर्कलेस हैं. साथ ही एलईडी लाइटिंग भी की गई है. पहली बार ट्रेन की पेंट्री में एक्सजॉस्ट लगाए गए हैं. साथ ही पानी के लिए RO सिस्टम उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement