Advertisement

क्या सुरक्षा वापस कर फरार हो गए आजम खान और अब्दुल्लाह आजम? बीवी तंजीन फातिमा ने बताई सच्चाई

आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम के सुरक्षा वापस कर फरार होने की अटकलों पर आजम खान की पत्नी ने सफाई दी है. डॉक्टर तजीन फात्मा ने कहा है कि उनके पति और बेटे फरार नहीं हैं. आजम खान का दिल्ली में इलाज चल रहा है और बेटा उन्हीं की देखदेख में लगा हुआ है.

आमिर खान
  • रामपुर,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद आजम खान और बेटे अब्दुल्लाह आजम के सुरक्षा वापस कर फरार होने की अटकलें चल रही हैं. इस बीच पूर्व मंत्री की पत्नी और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर तजीन फात्मा ने इसे गलत बयानबाजी करार दिया है.

उन्होंने कहा, 'समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों के जरिए पता चला कि मेरे पति मोहम्मद आजम खान और बेटा अब्दुल्लाह आजम फरार हैं. उनके नाम का लुकआउट नोटिस जारी हो गया है. मैं यह बताना चाहती हूं कि मेरे पति मोहम्मद आजम खान की 9 सितंबर को एंजियोग्राफी हुई थी, जिसमें पता चला कि उनके दिल की नसें LAD-ostium 90% तक ब्लॉक हैं और बाकी नसों में भी ब्लॉकेज है.'

Advertisement

तजीन फात्मा ने कहा, 'इसके बाद 13 सितंबर को उनकी फिर एंजियोग्राफी हुई और स्टेंट लगाना पड़ा. उन्हें 15 सितंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके कुछ दिन बाद उन्हें अचानक बेचैनी और सीने में दर्द होने के कारण दोबारा सर गंगाराम अस्पताल (दिल्ली) में 22 सितंबर को भर्ती कराया गया. वह अभी भी गंगा राम अस्पताल में ही भर्ती हैं.'

वहीं, बेटे को लेकर तजीन फात्मा ने कहा, 'मेरा बेटा अब्दुल्लाह आजम अपने पिता की बीमारी की वजह से अस्पताल में ही है. मेरे पति इस समय गंभीर शारीरिक और मानसिक बीमारियों से ग्रसित हैं और किसी भी प्रकार का दबाव सहन करने की स्थिति में नहीं हैं. यदि किसी जांच में उनकी कोई जरूरत हुई, तो वह स्वस्थ होने के बाद उस में पूर्ण रूप से सहयोग देंगे.'

तजीन ने कहा, 'वह कानून का पालन करने वाले न्याय पसंद इंसान हैं. उनकी इन बीमारियों और अस्पताल में दाखिले की पूरी सूचना संबंधित कोर्ट को उपलब्ध करा दी गई है. यह पूरी तरह अफवाह है कि मोहम्मद आजम खान और अब्दुल्लाह आजम फरार हैं. उन्होंने सुरक्षा भी वापस नहीं की है और यह पूरी तरह गलत और निराधार खबर है.'

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement