Advertisement

वाराणसी में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें...

पीएम मोदी ने वाराणसी में लोगों को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने दिव्यांगों के बारे में ज्यादा बात की. मोदी अपने विरोधियों पर निशाना साधने से भी नहीं बचे.

पीएम मोदी पीएम मोदी
लव रघुवंशी
  • वाराणसी,
  • 22 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महामना एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन वाराणसी से दिल्ली के बीच चलेगी. दिल्ली से वाराणसी की दूरी को ये 14 घंटे में तय करेगी. ट्रेन कई नई सुविधाओं से लैस है. इस दौरान पीएम ने दिव्यांगों को तोहफे भी बांटे. मोदी ने दिव्यांगों को इलेक्ट्रॉनिक हियरिंग एड और चलने की छड़ी बांटी.

Advertisement

पीएम मोदी ने यहां लोगों को संबोधित भी किया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने दिव्यांगों के बारे में ज्यादा बात की. मोदी अपने विरोधियों पर निशाना साधने से भी नहीं बचे. प्रधानमंत्री के भाषण के खास 10 बिन्दु ये हैं:

1. कुछ दिन पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे काशी आए थे. जापान में उन्होंने अपने भाषण में मां गंगा की आरती के समय का वर्णन किया. मैंने इंटरनेट पर उनका भाषण सुना और हर काशीवासी को इस गुणगान पर गर्व होता है.

2. जब लोकसभा के चुनाव पूरे हुए और संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए के सभी सांसदों ने मुझे नेता के रूप में चुना. उस दिन मैंने कहा था कि ये सरकार गरीबों को समर्पित है.'

3. हमारी सरकार ने दिव्यांगों के लिए साल भर में 1800 कैंप लगाए. 1992 से 2014 तक बड़ी मुश्किल से 100 कैंप लगे थे.

Advertisement

4. बिचौलिओं की दुकानें बंद हो गई हैं. उनको तकलीफ हो रही हैं लेकिन उनकी परेशानी से मुझे कोई तकलीफ नहीं.

5. मुझ पर चारों तरफ से हमले होते हैं. लेकिन मैं विचलित नहीं होता. मैं लोगों की मदद करना चाहता हूं. मेरा काम गरीबों के लिए काम करना है.

6. मोदी ने कहा कि हम ऐसी व्यवस्था विकसित करेंगे जिससे दिव्यांगों को ट्रेन और बसों से आवागमन करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

7. जहां कानूनी बदलाव लाना होगा वहां कानूनी बदलाव करेंगे. जहां नियमों में बदलाव की जरूरत है वहां नियमों को बदलेंगे.

8. पीएम बोले- मैंने यहां मंदबुद्धि को कंप्यूटर दिया और तुरंत उसने उसे चालू कर दिया. उसकी यह कोशिश उसके परिवार के लिए आशा लेकर आई है.

9. मुझे गरीबों की दुर्दशा देखकर बहुत तकलीफ होती है. मैं हमेशा उनके साथ हूं.

10. दिव्यांगों में आत्मविश्वास का भाव विकसित करने के लिए हम काम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement