Advertisement

UP के हमीरपुर और महोबा में सांपों का आतंक, पकड़ने के लिए बच्चे ने बुलाई पुलिस

हमीरपुर और महोबा में सांपों का आतंक है. हमीरपुर के सरकारी 'वन स्टॉप सेंटर' में रविवार रात सांप ने ऐसा आतंक मचाया कि महिला कर्मचारियों को ऑफिस छोड़ना पड़ा. वहीं, महोबा में एक बच्चे ने सांप पकड़ने के लिए पुलिस को फोन मिला दिया. महोबा में किसान को सांप काट लिया तो, परिजनों मृत सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गए.

डर से 'वन स्टॉप सेंटर' बागर बैठे करंमचारी और सांप पकड़ने जुटी पुलिस डर से 'वन स्टॉप सेंटर' बागर बैठे करंमचारी और सांप पकड़ने जुटी पुलिस
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर/महोबा,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

यूपी के बुंदेलखंड में सांपों ने आतंक मचाया हुआ है. हमीरपुर के सरकारी 'वन स्टॉप सेंटर' में सांप घुस गया तो, महोबा में घर में घुसे सांप को पकड़ने के लिए बच्चे ने पुलिस बुला ली. वहीं, महोबा में किसान को सांप ने काट लिया. इसके बाद किसान ने सांप को मार दिया. फिर परिजन मरीज और मरे हुए सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गए. 

Advertisement

हमीरपुर के सरकारी 'वन स्टॉप सेंटर' में रविवार रात सांप ने आतंक मचा दिया. महिला कर्मचारियों को ऑफिस छोड़कर भागना पड़ा. पूरा स्टाफ ऑफिस के बाहर बैठकर वन विभाग की टीम का इंतजार करता रहा. मगर, वन विभाग की टीम सोमवार दोपहर तक सांप पकड़ने नहीं पहुंची.

बच्चे ने पुलिस से मांगी मदद 

वहीं, महोबा में भी एक अजीबोगरीब मामला आया है. यहां नैकानापुरा इलाके में रहने वाले सार्थक दुबे ने डायल 112 में फोन कर पुलिस से मदद मांगी. उसने कहा कि पुलिस अंकल पड़ोस में रहने वाली दादी के घर मे सांप तीन दिन से आकर परेशान कर रहा है. उसे आकर पकड़ लीजिए.

मासूम बच्चे की समस्या सुन पुलिस भी हैरत में पड़ गई. इसके बाद पीआरबी वाहन 1256 मासूम की मदद करने के लिए मौके पर पहुंच गई और सांप की तलाश शुरू कर दी. घर के अंदर, दरवाजे और नाली सभी जगह पर पुलिस सांप को तलाश करती रही. मगर, सांप को पुलिस नहीं पकड़ पाई.

Advertisement

मोहल्ले में पुलिस का वाहन आने पर पड़ोस के लोग जमा हो गए. वे सोच रहे थे कि पुलिस किसी अपराधी को पड़कने के लिए आई है. मगर, पड़ोसियों को जब पता चला कि पुलिस बच्चे के फोन पर मदद के लिए सांप पकड़ने पहुंची है तो, लोग भी सुनकर चौंक गए. 

मरा हुआ सांप लेकर परिजन पहुंचे अस्पताल 

महोबा में एक अधेड़ किसान को जहरीले सांप ने काट लिया. अचेत होने से पहले किसान ने सांप को कुचलकर मार डाला. खुद बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने परिवार को सूचना दी. इसके बाद परिजन मृत सांप सहित किसान को लेकर पनवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए.

यह देख डॉक्टरों में और अस्पताल में हड़कंप मच गया. इसके सभी लोगों को शांत कराया गया. फिर डॉक्टरों ने किसान की नाजुक हालत देखकर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement