Advertisement

UPTET पेपर लीक मामले में एक और आरोपी राहुल मिश्रा को यूपी STF ने किया गिरफ्तार

बीते नवंबर 2021 में UPTET परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी. परीक्षा का प्रश्‍नपत्र वॉट्सएप पर लीक हो गया था. इस मामले के आरोपी राजीव नयन मिश्रा को एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है.

आरोपी राजीव नयन मिश्रा. आरोपी राजीव नयन मिश्रा.
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST
  • नवंबर 2021 में वॉट्सएप पर लीक हो गया था पेपर
  • पेपर लीक होने के बाद कई लोगों को किया गया था अरेस्ट

उत्‍तर प्रदेश में 28 नवंबर 2021 को UPTET परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का प्रश्‍नपत्र वॉट्सऐप पर लीक हो गया था. नवंबर में हुए टीईटी पेपर लीक मामले के आरोपी राजीव नयन मिश्रा उर्फ राहुल मिश्रा को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, यूपी टीईटी पेपर लीक मामले के आरोपी राजीव नयन मिश्रा ने पहले गिरफ्तार किए जा चुके संतोष चौरसिया के जरिए टीईटी का पेपर हासिल किया था. बताया जा रहा है कि राजीव नयन मिश्रा भोपाल से बीटेक करने के बाद पेपर लीक कराने वाले संतोष चौरसिया के रैकेट से जुड़ गया था. लखनऊ से गिरफ्तार राजीव को कौशांबी के कोखराज थाने में ले जाया गया है. राजीव के पास से कई कॉलेजों से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.

Advertisement

बता दें कि पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद STF ने प्रदेशभर में छापेमारी की थी, जिसके बाद प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद से कई लोग दबोचे गए थे. इस मामले में यूपी मेरठ STF ने 3 लोगों को शामली से गिरफ्तार कर पूछताछ की थी.

एसटीएफ ने मनीष उर्फ मोनू, पुत्र देवेंद्र मालिक, रवि पुत्र विनोद कांधला और धर्मेन्द्र पुत्र कुंवर पाल से पूछताफ की थी. वहीं उस समय लखनऊ से 4, शामली से 3, अयोध्या से 2, कौशांबी से 1 और प्रयागराज से 13 लोग गिरफ्तार किए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement