Advertisement

Noida: द गोल्डन पाल्म सोसाइटी में कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला, डंडा लेकर दौड़ा गार्ड, देखें Video

नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल वीडियो पर एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है, जिममें दिखाई दे रहा है कि एक मासूम बच्ची पर अचनाक कुत्ता हमला कर देता है. बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंच जाता है और लड़की को बचा लेता है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
अरविंद ओझा
  • नोएडा ,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर सीसीटीवी वीडियो का एक फुटेज वायरल हुआ है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि बच्ची आराम से जा रही है अचानक एक आवारा कुत्ता पीछे से आता है और उस पर हमला कर देता है. बच्ची डरकर जोर से चिल्लाती है और तुरंत गार्ड मुस्तैदी दिखाते हुए डंडा लेकर आता है और कुत्ते को भगा देता है. यह  घटना बुधवार को नोएडा के सेक्टर 168 द गोल्डन पाल्म सोसाइटी में हुई.  

Advertisement

गार्ड की मुस्तैदी की वजह से बच्ची बाल-बाल बच गई. नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. बता दें,  बीते सोमवार को ही नोएडा के  सेक्टर 100 की लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में एक साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने इतनी बुरी तरह से काटा था कि उसकी आंतें तक बाहर आ गईं. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. 

 

नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. जिससे यहां रहने वाले लोग काफी देहशत में हैं.  आए दिन कोई न कोई कुत्ते के काटने की घटना सामने आ ही जाती है.  लोगों में आवारा कुत्तों को लेकर गुस्से का माहौल है.  इसे लेकर लोग सड़कों पर उतरकर हल्ला बोल कर रहे हैं.  साथ ही प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि आवारा कुत्तों से निजात दिलाया जाए क्योंकि लगातार नोएडा में कुत्तों की काटने की घटना बढ़ती जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement