Advertisement

Kashmir Files: शो के दौरान नोएडा के GIP मॉल में हंगामा, दर्शकों ने लगाया ये आरोप

नोएडा के GIP मॉल के सिनेमाघर में Kashmir Files फिल्म रुकने के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. कुछ देर में हिंदू संगठन के लोग भी वहां पहुंच गए. विवाद बढ़ने पर पुलिस पहुंच गई और किसी तरह मामले को शांत कराया.

नोएडा के GIP मॉल के सिनेमाघर में द कश्मीर फाइल्स रुकने के बाद हंगामा करते लोग. नोएडा के GIP मॉल के सिनेमाघर में द कश्मीर फाइल्स रुकने के बाद हंगामा करते लोग.
तनसीम हैदर/अकरम खान
  • नोएडा/अलीगढ़,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST
  • मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शांत कराया मामला
  • AC में खराबी आने के कारण रोकी गई Kashmir Files फिल्म: पुलिस

देशभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स (kashmir files) को लेकर नोएडा में विवाद सामने आया है. मंगलवार शाम नोएडा के GIP मॉल के सिनेमाघर में दर्शकों ने फिल्म को जानबूझकर बीच में रोकने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

पुलिस के मुताबिक मंगलवार को GIP मॉल के सिनेमाघर में अचानक फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का संचालन रुक गया. इसके बाद फिल्म देख रहे दर्शकों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर हिंदू संगठनों के लोग भी पहुंच गए और मैनेजर एजाज खान पर जानबूझकर फिल्म बंद करने का आरोप लगाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. और फिल्म को दोबारा शुरू करवाया. पुलिस के मुताबिक AC में खराबी आने की वजह से फिल्म बीच में रोक दी गई थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

अलीगढ़ में प्रिंट खराब होने को लेकर दर्शकों ने किया बवाल

वहीं, अलीगढ़ में फिल्म के खराब प्रिंट को लेकर दर्शकों ने बवाल किया. मामला नई बस्ती के सीमा टॉकीज का है, जहां फिल्म द कश्मीर फाइल्स का प्रिंट खराब होने को लेकर थियेटर में फिल्म देख रहे ग्राहकों ने बवाल मचा दिया. थिएटर में हंगामे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्राहकों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इसके कुछ देर बाद मूवी दोबारा शुरू की गई. 

फिल्म देख रहे दर्शकों का कहना था कि राज्य सरकार ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर टैक्स फ्री किया गया है लेकिन थियेटर संचालक ने फिल्म के टैक्स सहित पूरे पैसे वसूले हैं. उसके बावजूद भी फिल्म का प्रिंट बहुत खराब आ रहा है. 

100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है फिल्म

द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफ‍िस पर जमकर हल्ला मचा रही है. दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया था. चौथे दिन भी फ‍िल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की. ये कमाई का ये स‍िलस‍िला जारी रहा तो द कश्मीर फाइल्स को 100 करोड़ के क्लब में जल्द शामिल हो सकती है. ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 3.55 करोड़, शन‍िवार 8.50 करोड़, रव‍िवार 15.10 करोड़ और सोमवार को 15.05 करोड़ का बिजनैस किया. सोमवार तक फिल्म 42.20 करोड़ रु. का बिजनेस कर चुकी थी.

Advertisement

कई राज्यों में टैक्स फ्री हुई कश्मीर फाइल्स

फिल्म को भारत के कई राज्यों में टैक्स-फ्री कर दिया गया है. मध्य प्रदेश, हर‍ियाणा, गुजरात, कर्नाटक, गोवा, यूपी में फ‍िल्म को टैक्स फ्री कर फिल्म का स्वागत किया गया है. लोगों ने इसे द कश्मीर फाइल्स को पॉज‍िट‍िव र‍िस्पॉन्स दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement