Advertisement

UP: पीलीभीत में रहस्यमयी बुखार से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

दो दिन में हुई दो मौतों से परिवार में कोहराम मच गया है. भाई-बहन और उनके चचेरे भाई की रहस्यमयी बुखार ने जान ले ली. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • पीलीभीत,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • तीन बच्चों की मौत से मचा हड़कंप
  • पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का है इंतजार
  • इलाज न मिलने पर मासूमों ने तोड़ा दम

यूपी के पीलीभीत में रहस्यमयी बुखार से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. दो दिन में हुई मौतों से परिवार में कोहराम मच गया है.

भाई-बहन और उनके चचेरे भाई की रहस्यमयी बुखार ने जान ले ली. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) अश्विनी गुप्ता का कहना है कि अभी किसी भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हो पाई है. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Advertisement

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पीड़ित परिवार जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में रहता है. सीएमओ ने बताया कि आसपास रहने वाले लोगों और रहस्यमयी बुखार से जान गंवाने वाले बच्चों के परिवार के लोगों का ब्लड सैंपल लेकर जांच की गई है, लेकिन अभी तक किसी भी वायरस या संक्रामक बीमारी का पता नहीं चल सका है.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है.

चार साल की लक्ष्मी कुछ दिनों से बीमार चल रही थी, रविवार को उसकी हालत बिगड़ गई. परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर भागे, लेकिन सही इलाज न मिलने के कारण उसने दम तोड़ दिया.

अमरिया के डॉक्टर लोकेश गंगवार ने बताया कि उनके चचेरे भाई गोविंद की भी रविवार को मौत हो गई. वहीं शनिवार को लक्ष्मी के छोटे भाई तीन साल के नरेश ने भी रहस्यमयी बीमारी के चलते दम तोड़ दिया.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement