Advertisement

बिजली का तार गिरने से बस में आग लगी, 3 लोगों की मौत, 8 जख्मी

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के एरवाकटरा इलाके में एक निजी बस पर बिजली का तार गिर जाने से उसमें आग लग गई, जिससे दो महिलाओं सहित तीन लोग झुलसकर मर गए. हादसे में आठ अन्य घायल हो गए.

UP Map UP Map
aajtak.in
  • औरैया,
  • 27 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के एरवाकटरा इलाके में एक निजी बस पर बिजली का तार गिर जाने से उसमें आग लग गई, जिससे दो महिलाओं सहित तीन लोग झुलसकर मर गए. हादसे में आठ अन्य घायल हो गए.

पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि एरवाकटरा इलाके में रविवार सुबह 10 बजे पीछे की तरफ मुड़ रही एक बस बिजली के खम्भे से टकरा गई, जिससे बिजली का तार बस पर गिर गया. इसके बाद बस में आग लग गई, जिसमें 50 वर्षीया जीवनीदेवी, 40 वर्षीया कमलादेवी और अब तक अज्ञात एक अन्य व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस हादसे में आठ लोग बुरी तरह झुलस गए और उन्हें इलाज के लिए सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया है.

Advertisement

हादसे की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों की गाड़ियों पर पथराव कर दिया, जिसमें सीओ और एसडीएम की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement