Advertisement

UP: हरदोई में ट्रैक पर काम कर रहे 3 गैंगमैन ट्रेन से कटे

जानकारी के मुताबिक सोमवार को ट्रैक पर बगैर की किसी ब्लॉक के पटरियों की मरम्मत की जा रही थी. तभी अचानक अकाल तख्त एक्सप्रेस ने तीन गैंगमैन को कुचल दिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

देश में लगातार होते रेल हादसों के बीच हरदोई से रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां तीन गैंगमैन कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त ट्रेन की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि यहां पटरियों की मरम्मत का काम चल रहा था.

जानकारी के मुताबिक सोमवार को ट्रैक पर बगैर की किसी ब्लॉक के पटरियों की मरम्मत की जा रही थी. तभी अचानक अकाल तख्त एक्सप्रेस ने तीन गनमैन को कुचल दिया. आनन-फानन में रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. घटना दोपहर 12 बजे की है जब यहां ट्रैक पर खुदाई का काम चल रहा था.

Advertisement

रेलवे की तरफ से काम की देखभाल के लिए एक इंचार्ज भी नियुक्त किया गया था. बावजूद इसके रेलवे की ओर से बड़ी चूक देखने को मिली है. रेलवे के मुताबिक सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं और रूट पर रेल सेवा बाधित होने की कोई खबर नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement