Advertisement

यूपी: गौतमबुद्ध नगर में बच्चों के लिए बनेंगे अलग अस्पताल, कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी

यमुना प्राधिकरण में शर्त यह रखी है कि अस्पताल बनाने का काम उसी कंपनी या ग्रुप को दिया जाएगा जो 8 से 10 महीने में अस्पताल बनाकर तैयार कर दे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस मंत्र के बाद नोएडा के सेक्टर 30 में जिला अस्पताल में भी 150 बिस्तर का विशेष पीडियाट्रिक वार्ड बनाया जाएगा. 

कोरोना के तीसरे वेब से लड़ने की तैयारी (फोटो- आजतक) कोरोना के तीसरे वेब से लड़ने की तैयारी (फोटो- आजतक)
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:14 AM IST
  • बच्चों के लिए 200 बेड के बनेंगे दो अस्पताल
  • मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
  • तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू

कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया है. उत्तर प्रदेश में भी दूसरी लहर के दौरान हजारों लोगों की मौत हुई है. लेकिन तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गौतमबुद्ध नगर में अभी से इंतजाम शुरू करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर देना शुरू कर दिया गया है. इसी के तहत यमुना प्राधिकरण ने अपने क्षेत्र में बच्चों के लिए दो अस्पताल बनवाने का फैसला लिया है. प्राधिकरण के सेक्टर-18 और 20 में खासकर बच्चों के लिए अस्पताल बनाए जाएंगे. ये अस्पताल 100-100 बेड के होंगे.

Advertisement

यमुना प्राधिकरण में शर्त यह रखी है कि अस्पताल बनाने का काम उसी कंपनी या ग्रुप को दिया जाएगा जो 8 से 10 महीने में अस्पताल बनाकर तैयार कर दे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस मंत्र के बाद नोएडा के सेक्टर 30 में जिला अस्पताल में भी 150 बिस्तर का विशेष पीडियाट्रिक वार्ड बनाया जाएगा. 

कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बाद विशेषज्ञों ने तीसरी लहर का खतरा जताया है, जिसमें खास तौर पर खतरा महिलाओं और बच्चों के लिए होगा. यही वजह है कि प्रदेश सरकार इस खतरे को चुनौती देने के लिए पहले ही सारी तैयारियां कर लेना चाहती है.

देश ही नहीं पूरी दुनिया में कोरोनावायरस की तीसरी लहर आने की संभावनाएं जताई जा रही है. पर संभावना यह भी जताई जा रही है कि यह लहर बच्चों और महिलाओं पर भारी पड़ सकती है. यही वजह है कि सरकार ने अपनी कोशिश तेज कर दी है. यमुना प्राधिकरण ने इसके लिए अस्पतालों समूहों से प्रस्ताव मांगे हैं. ताकि जल्द से जल्द इस योजना को मूर्त रूप दिया जा सके. 

Advertisement

कोरोना की तीसरी लहर जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. जिले के मेडिकल कॉलेजों में 100-100 बिस्तरों वाले पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU) बनाने की कवायद शुरू हो गई है. अभी केवल 30-30 बिस्तरों के पीडियाट्रिक आइसीयू बनाने की योजना थी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नोएडा सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई और जिम्स में बच्चों के लिए विशेष वार्ड बनाए जाएंगे.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement