Advertisement

आखिर किसके लिए यूपी पुलिस ने कहा -"जस्ट किल इट" !!

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 12  महीने की योगी सरकार में एक आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 25 मार्च 2018 तक कुल 1,478 पुलिस एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें 50 अपराधी ढेर हुए! आंकड़े बताते हैं कि किस तरह यूपी पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार "ऑपरेशन क्लीन" चला रही है.

यूपी पुलिस द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर यूपी पुलिस द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर
विवेक पाठक/बालकृष्ण/अनिल कुमार
  • लखनऊ,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

पुलिस के ऊपर फर्जी मुठभेड़ का आरोप तो अक्सर लगता रहता है. लेकिन अगर कोई पुलिस खुलेआम कहे - जस्ट किल इट - यानि इसे मार डालो तो आप क्या कहेंगे ? दरअसल यूपी पुलिस ने ट्विटर पर बंदूक लिए लोगों के साथ जब जस्ट किल इट की अपील जारी की तो सोशल मीडिया पर खलबली मच गई.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 12  महीने की योगी सरकार में एक आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 25 मार्च 2018 तक कुल 1,478 पुलिस एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें 50 अपराधी ढेर हुए! आंकड़े बताते हैं कि किस तरह यूपी पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार "ऑपरेशन क्लीन" चला रही है.

Advertisement

इसी कड़ी में आज सोशल मीडिया में उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर डालते हुए ट्वीट किया गया, जिसमें 3 महिलाएं और 2 पुरुषों ने हाथ में रिवॉल्वर तान रखी है! साथ ही उस तस्वीर पर लिखा हुआ है कि "जब कोई फ़र्ज़ी ख़बर फैलाता है तो....." , और इसी तस्वीर वाले ट्वीट के ऊपर कैप्शन है "जस्ट किल इट", साथ ही हैशटैग फेक न्यूज़ भी लिखा हुआ है !

 

तो क्या उत्तर प्रदेश पुलिस अब फ़र्ज़ी खबर फ़ैलाने वालों का भी करेगी एनकाउंटर? एक बार तो यूपी पुलिस के ट्वीट कर द्वारा डाली गयी इस तस्वीर को देख कर तो यही लगता है! चूंकि यह ट्वीट उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्विटर हैंडल से किया गया था, इसलिए हमने उत्तर प्रदेश पुलिस और डीजीपी मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने बताया कि "3 महिलाओं और 2 पुरुषों के हाथ में रिवॉल्वर ताने रखने वाली तस्वीर बिलकुल सही है और उसपर लिखा मैसेज "जब कोई फ़र्ज़ी ख़बर फैलाता है तो...." वह भी सही है, लेकिन जिस तरह से ट्वीट पर दिए गए कैप्शन "जस्ट किल इट" को समझा जा रहा है, वैसा कुछ नहीं है, जस्ट किल इट के साथ फेक न्यूज़ भी लिखा हुआ है, जिसका मतलब कि फर्जी खबर को किल करो!"

Advertisement
दरअसल ट्विटर हैंडल पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा डाली गई यह तस्वीर उत्तर प्रदेश पुलिस के फर्जी खबर फैलाने वालों खिलाफ एक खास मुहिम का हिस्सा है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया और डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने भी एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वर्तमान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जहां एक क्रांति के रूप में तेज़ी से बढ़ रहा है, वहीं कुछ अराजक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था, आपसी सौहार्द बिगाड़ने के लिए इस तरह के प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग भ्रामक खबरों, तस्वीर और वीडियो प्रसारित कर अफवाह फैलाने के लिए किया जा रहा है. इन्हीं अफवाहों के आधार पर कुछ राज्यों में निर्दोष लोगों की हत्याऐं भी हुई हैं. जिसे रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पर उपरोक्त अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी. और इस चुनौती से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी के आदेश से राज्य के सभी 1469 थानों पर वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से 250 डिजिटल वालंटियर बनाने का फैसला लिया है. यह डिजिटल वालंटियर अपने क्षेत्र के अलग-अलग सामाजिक वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़े रहेंगे और इनकी पैनी नजर सोशल मीडिया में फर्जी खबर फैलाने वालो पर 24 घंटे होगी. जैसे ही कोई गैरकानूनी गतिविधि होगी, उन्हें दबोच लिया जाएगा. फर्जी खबर से बचने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @uppviralcheck नामक ट्विटर हैंडल अकाउंट भी बनाया है, जिसपर लोग किसी भी असमाजिक गतिविधि और फर्जी खबर फैलाने वालों को लेकर सूचनाएं दे सकते हैं.

Advertisement

अब यूपी पुलिस ने फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए यह खास मुहिम तो छेड़ दी है, लेकिन असली चुनौती है कि एनकाउंटर मोड में चलने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस फर्जी खबरों का एनकाउंटर कर पाती है या नहीं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement