Advertisement

नोएडा: 32 मंजिला ट्विन टावर गिराए जाने की तैयारियों का जायजा लेंगे अधिकारी, जानें क्या है पूरा प्लान

अब 28 अगस्त से पहले ध्वस्तीकरण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज अलग-अलग विभागों की टीम ट्विन टावर पहुंचेगी. जिसमें नोएडा प्राधिकरण, सीबीआरआई, पॉल्यूशन बोर्ड, ट्रैफिक पुलिस, विद्युत विभाग, गेल समेत अन्य विभाग के अधिकारी संयुक्त दौरा करेंगे.

सुपरटेक के ट्विन टावर सुपरटेक के ट्विन टावर
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

नोएडा का बहुचर्चित सुपरटेक बिल्डर के 32 मंजिला ट्विन टावर 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाना है. ऐसे में नोएडा प्राधिकरण और ध्वस्तीकरण करने वाली कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. दोनों टावरों में विस्फोटक भरा जा रहा है. आज सोमवार को ट्विन टावर ध्वस्तीकरण की तैयारियों को परखने के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारी ट्विन टॉवर पहुंचेंगे. इस दौरान अधिकारी आसपास के सोसायटी के लोगों से भी मुलाकात करेंगे. दरअसल, हाल ही में नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में सभी विभागों के अधिकारी, ध्वस्त करने वाली कंपनी के अधिकारी और आसपास के सोसाइटीज की टीम के साथ मीटिंग की गई थी. जिसमें ध्वस्तीकरण करने वाले दिन सोसाइटी से लोगों की इवेक्यूएशन और एक्सक्लूशन प्लान को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई थी. 

Advertisement

अब 28 अगस्त से पहले ध्वस्तीकरण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज अलग-अलग विभागों की टीम ट्विन टावर पहुंचेगी. जिसमें नोएडा प्राधिकरण, सीबीआरआई, पॉल्यूशन बोर्ड, ट्रैफिक पुलिस, विद्युत विभाग, गेल समेत अन्य विभाग के अधिकारी संयुक्त दौरा करेंगे. विस्फोट के दौरान निकलने वाले धूल के गुब्बार के लिए क्या इंतजाम है, इसको भी देखा जाएगा. साथ ही विभागों के अधिकारियों के द्वारा उनके विभाग से संबंधित कामों का जायजा लिया जाएगा, ताकि 28 अगस्त को होने वाले ध्वस्तीकरण में किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए. 

सुबह 7 बजे सोसायटी करने होगी खाली

बता दें कि चार दिन पहले प्राधिकरण में हुई अहम बैठक में निर्णय लिया गया है कि ध्वस्तीकरण के दौरान 28 अगस्त को आसपास की सोसायटी जैसे एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज के निवासियों को सुबह 7 बजे ही अपने अपार्टमेंट खाली करने होंगे. इस दौरान उन्हें अपने वाहन भी सोसायटी से बाहर निकालने होंगे. टावरों को गिराए जाने के बाद ही लोगों को 4 बजे तक अपनी सोसायटी में जाने दिया जाएगा.

Advertisement

15 मिनट में ढह जाएंगे दोनों टावर

अधिकारियों का कहना है कि 32 मंजिला दोनों टावरों को ढहाने के लिए 3700 किलो विस्फोटक इस्तेमाल किया जाना है. चीफ इंजीनियर उत्कर्ष मेहता एडिफिस ने बताया कि हमने पूरा इंतजाम कर लिया है. अगर कोई बड़ी परेशानी नहीं आती है तो 28 अगस्त को दोनों टावर्स को तय समय के अनुसार गिरा दिया जाएगा. टावर्स को गिराने में सिर्फ 15 मिनट का ही समय लगेगा. विस्फोट प्राइमरी और सैकेंड्री होंगे. 

सड़कों को किया जाएगा बंद

ट्विन टावर के चारों ओर कुछ दूरी तक आवागमन को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. ट्विन टावर के उत्तर में एमराल्ड कोर्ट के सामने बने रोड, दक्षिण में  दिल्ली की ओर जाने वाली एक्सप्रेसवे की सर्बिस रोड, टावर के पूर्व में सृस्टि और एटीएस विलेज के बीच बनी सड़क आए पश्चिम में पार्क से जुड़ी फ्लाईओवर तक एक्सक्लूशन जोन निर्धारित किया गया है, साथ ही 28 अगस्त को ध्वस्तीकरण के दौरान आधे घण्टे के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेवे को भी बंद किया जायगा, दोपहर 2:15 से लेकर 2:45 बजे तक एक्सप्रेवे पूरी तरह बंद रहगी, इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस डाइवर्जन के लिए पूरी तैयारी में लग गयी है, इसके साथ ही सुरक्षा को देखते हुए फायर की गाड़ियां और एम्बुलेंस को तैनात किया जाएगा.

Advertisement

मई में होना था ध्वास्तीकरण

गौरतलब है कि ध्वस्तीकरण का काम पहले मई में  ही पूरा होना था, लेकिन तैयारियां पूरी नहीं होने के कारण इसमें जुटी कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट से 3 महीने अतिरिक्त मांगे थे. जिसको सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार करते हुए 28 अगस्त तक ट्विन टावर को ध्वस्त करने का आदेश दिया था. जिसके बाद 21 अगस्त को ध्वस्तीकरण करने के लिए तय किया गया था, लेकिन नोएडा पुलिस और सीबीआरआई से एनओसी नहीं मिलने के कारण विस्फोटक नोएडा नहीं लाया जा सका. जिसके बाद 28 अगस्त को ध्वस्तीकरण करने के लिए तय किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement