Advertisement

UP में फिर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक की मौत, चार गंभीर घायल

चित्रकूट के भरतकूप में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक की मौत हो गई है. मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए. चार लोग इस हादसे में गंभीर घायल हुए हैं. पुुलिस मौके पर पहुंच गई है. कानपुर हादसे के बाद ही मालवाहक वाहनों में सवारियां ले जाने पर 10 हजार रुपए के जुर्माने की बात कही गई थी.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

उत्तर प्रदेश में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने की एक और घटना हुई है. बीते तीन दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है. चित्रकूट जनपद के भरतकूप थाना अंतर्गत मड़फा से दर्शन कर खम्भौरा गांव लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चितराहइन के जंगल में पलटी गई है.

हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए भीषण हादसे के बाद यातायात निदेशालय ने एक अहम एडवाइजरी जारी की थी.

Advertisement

एडवाइजरी में 10 दिन तक सभी जिलों मे सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे. कहा गया था कि इसकी चेकिंग की जाए कि ग्रामीण क्षेत्रों में मालवाहक वाहनों जैसे ट्रैक्टर, ट्रॉली, डाला और डंपर का इस्तेमाल सवारियों को ढोने के लिए तो नहीं किया जा रहा है.

सीएम योगी ने कानपुर में हुए हादसे के बाद कहा था कि लोग मालवाहक वाहनों का इस्तेमाल सवारियों को लाने और ले जाने में नहीं करें. यातायात निदेशालय की ओर से जारी एडवाजरी में कहा गया है कि नियम का उल्लंघन करने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. मगर, अब भी लोग सरकार के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं.

कानपुर हादसे में 26 की गई थी जान

कानपुर के कोरथा गांव के लोग भी माता के दर्शन कर गांव लौटते वक्त हादसे के शिकार हो गए थे. इसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल थे.

Advertisement

पूरे गांव में इस हादसे के बाद से मातम फैला हुआ है. कई लोगों का तो पूरा घर ही इस हादसे में उजड़ गया है. मरने वालों के परिवार को यूपी सरकार की ओर से 5 लाख रुपए की सहायता दिए जाने की घोषणा की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement